जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए इस साल से अटेम्प्ट का नंबर दो से बढ़ाकर तीन कर दिया गया है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब कोई भी उम्मीदवार लगातार तीन साल में अधिकतम तीन बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में बैठ सकता है. इससे पहले जेईई एडवांस्ड के लिए अटेम्प्ट की संख्या 2 साल में 2 बार तक सीमित थी.
अगर आयु सीमा की बात करें तो आवेदन के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी गई है यानी इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- कम उम्र में छूटा पिता का साथ, मां के सपोर्ट से 21 की उम्र में बनीं IPS, विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट स्टूडेंट से मिलिए
जेईई मेन 2025 की पात्रता
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए अन्य पात्रताएं वही रहेंगी. उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 के बीई/बीटेक पेपर (पेपर I) में टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों सहित) में से एक होना चाहिए. हालांकि प्रयासों की संख्या में वृद्धि की घोषणा करने वाले नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि किसी भी श्रेणी में “बराबर” रैंक या स्कोर होने पर उम्मीदवारों की कुल संख्या 2.5 लाख से थोड़ी अधिक हो सकती है.
शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों की विभिन्न श्रेणियों का प्रतिशत इस प्रकार है: सामान्य-ईडब्ल्यूएस के लिए 10%, ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर के लिए 27%, एससी के लिए 15%, एसटी के लिए 7.5% और शेष 40.5% सभी के लिए खुला है. इन पांच श्रेणियों में से प्रत्येक के भीतर दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी 5% आरक्षण उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं अभिषेक बाकोलिया जिन्हें IFS अपाला मिश्रा ने चुना अपना जीवनसाथी?
रिट याचिका (सिविल) 891/2021 में भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित दिनांक 03 फरवरी, 2023 के निर्णय के अनुसार, जिन OCI/PIO उम्मीदवारों ने 04.03.2021 से पहले OCI/PIO कार्ड प्राप्त किया है, उन्हें IIT में सीट आवंटन के उद्देश्य से भारतीय नागरिक माना जाएगा. हालांकि ये उम्मीदवार OPEN-PwD के अपवाद के साथ किसी भी प्रकार के आरक्षण (जैसे, GEN-EWS, OBC-NCL, SC, ST) के लाभ के लिए पात्र नहीं हैं.
जेईई मेन 2025 पात्रता: कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल होना
अभ्यर्थी को अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ साल 2023 या 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा में उपस्थित होना जरूरी है. जो अभ्यर्थी 2022 या उससे पहले पहली बार कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जेईई एडवांस्ड 2025 में उपस्थित होने के पात्र नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे पॉलिटिशियन, किसी ने कैंब्रिज तो किसी ने हार्वर्ड से की है पढ़ाई
हालांकि अगर कक्षा 12 (या समकक्ष) के परीक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के परिणाम 21 सितंबर 2022 को या उसके बाद घोषित किए हैं, तो उस बोर्ड के उम्मीदवार जो 2022 में अपनी कक्षा 12 (या समकक्ष) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे भी जेईई एडवांस 2025 में उपस्थित होने के पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों.
अगर कक्षा 12 (या समकक्ष) के परीक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के परिणाम 21 सितंबर, 2022 से पहले घोषित कर दिए हैं, लेकिन किसी विशेष उम्मीदवार का परिणाम किसी भी कारण से रोक दिया गया है, तो उम्मीदवार जेईई एडवांस 2025 में बैठने के लिए पात्र नहीं होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
JEE Advanced देने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, इतनी बार दे पाएंगे एग्जाम