JEE Advanced 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स की ओर से जेईई एडवांस को स्थगित करने की मांग की जा रही है. इन स्टूडेंट्स का दावा है कि युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए उनके लिए पढ़ाई पर ध्यान देना कठिन है. हालांकि आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा को कैंसिल करने को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. बता दें इस साल रोटेशन पैटर्न के अनुसार जेईई एडवांस परीक्षा आईआईटी कानपुर आयोजित करेगा.
आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई को तय कार्यक्रम के अनुसार दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा.
यह भी पढ़ें- खुद कभी नहीं दिया एग्जाम लेकिन हर्षिता गोयल-टीना डाबी को बना दिया UPSC टॉपर, जानें कौन हैं यह टीचर
JEE Advanced 2025 एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने जेईई (मेन) 2025 पास कर लिया है, वे अपना जेईई (एडवांस्ड) 2025 का एडमिट कार्ड 11 मई से 18 मई तक डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, समय और महत्वपूर्ण निर्देश शामिल होंगे. परीक्षा के दिन स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी और एक वैलिड फोटो आईडी साथ ले जानी होगी. वैलिड आईडी आपका आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट हो सकता है.
यह भी पढ़ें- इस बोर्डिंग स्कूल से पढ़े हैं सलमान खान, राजा-महाराजाओं के लिए हुआ था निर्माण, जानें फीस
JEE Advanced 2025 आंसर की
जेईई (एडवांस्ड) 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 26 मार्च को ऑनलाइन अपलोड की जाएगी और इस पर फीडबैक विंडो 27 मई शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. फाइनल आंसर की 2 जून को सुबह 10 बजे से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी. स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर ही भरोसा करें और अफवाहों से बचें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JEE Advanced 2025 Exam
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच JEE Advanced 2025 Exam कैंसिल? जानें लेटेस्ट अपडेट