जेईई मेन और एडवांस भारत की कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल कई छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं. कठिन परिश्रम के बाद सिर्फ कुछ छात्र ही टॉप कर पाते हैं. वेद उन्हीं चुनिंदा छात्रों में से एक हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले वेद लाहोटी ने IIT-JEE एडवांस परीक्षा में रिकॉर्ड बना दिया है. वेद ने IIT दिल्ली जोन में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. छात्र ने 355/350 अंक और 119वीं रैंक हासिल की है.
मुकेश अंबानी की कंपनी से ये कनेक्शन
मध्य प्रदेश में इंदौर शहर के रहने वाले वेद लाहोटी के पिता योगेश लाहोटी रिलायंस जियो कंपनी में काम करते हैं. उनकी मां जया लाहोटी होम मेकर हैं. वेद बचपन से ही पढ़ाई में बहुत कुशल रहे हैं. उन्होंने कक्षा 10वीं में 98.6% और कक्षा 12वीं में 97.6% प्राप्त किए थे. 5वीं और 6वीं कक्षा में वेद ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (IMO) में दूसरा स्थान हासिल किया था. वहीं, 8वीं कक्षा में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय जूनियर विज्ञान ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता था.
सोशल मीडिया से बनाई दूरी
एक इंटरव्यू में वेद ने बताया कि उनकी सफलता का राझ सोशल मीडिया से दूरी है. उनका मानना है कि सोशल मीडिया किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र के लिए बहुत बड़ा डिस्ट्रैक्शन होता है. वेद ने बताया कि उन्होंने राजस्थान के कोटा में कोचिंग ली, लेकिन उन्होंने अपना मेन फोकस सेल्फ स्टडी पर ही रखा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JEE एडवांस परीक्षा में मध्य प्रदेश के वेद लाहोटी ने बनाया रिकॉर्ड, मुकेश अंबानी की कंपनी से पिता का है खास कनेक्शन