Jamia Millia Islamia Admission 2025: अगर आप दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन के इच्छुक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने यूनिवर्सिटी प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया है और शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले शुरू करने की घोषणा की है. इस शैक्षणिक वर्ष से JMI ने 14 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार admission.jmi.ac.in पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस को एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पसंदीदा कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पात्रता मानदंड, आवेदन की अंतिम तिथि, प्रवेश परीक्षा की तिथि, पाठ्यक्रम शुल्क और अवधि सहित सारी डिटेल्स जेएमआई 2025-26 प्रॉस्पेक्टस पर उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिनके बिग बी भी हैं फैन? IIT से पढ़ाई के बाद क्रैक की थी UPSC
CUET स्कोर के जरिए मिलेगा एडमिशन
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( सीयूईटी ) मेरिट स्कोर के ज़रिए जामिया मिलिया इस्लामिया के 25 कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा. इसमें नौ यूजी, पांच पीजी, आठ डिप्लोमा कोर्स और तीन एडवांस डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं. जेएमआई ने प्रॉस्पेक्टस जारी करते हुए कहा कि यह पिछले शैक्षणिक सत्र से उल्लेखनीय वृद्धि है जिसमें सीयूईटी प्रवेश प्रक्रिया के तहत 20 कार्यक्रम थे.
यह भी पढ़ें- टीना डाबी की तरह ही इस IAS ने भी अपने बैचमैट से रचाई थी शादी, फिर झेलना पड़ा तलाक का दर्द
इन 14 नए कोर्स में स्टूडेंट्स ले सकते हैं एडमिशन
जामिया मिलिया इस्लामिया में नए पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस)- 4 साल, बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस (4 साल), सर्टिफिकेट (डिजाइन और इनोवेशन) स्व-वित्तपोषित संध्या; सर्टिफिकेट (टेक्सटाइल डिजाइन) सेल्फ फाइनेंस्ड इवनिंग, अग्नि सुरक्षा, लिफ्ट और प्लंबिंग सेवाओं में पीजी डिप्लोमा (सेल्फ फाइनेंस्ड), सर्टिफिकेट (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) सेल्फ फाइनेंस्ड इवनिंग, एमएफए (क्यूरेटोरियल प्रैक्टिस) सेल्फ फाइनेंस्ड, एमएफए (आर्ट मैनेजमेंट) सेल्फ फाइनेंस्ड, एमएफए (कॉन्सेप्चुअल आर्ट प्रैक्टिस) सेल्फ फाइनेंस्ड; एमएफए (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) सेल्फ फाइनेंस्ड, सर्टिफिकेट (आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स) सेल्फ फाइनेंस्ड इवनिंग, सर्टिफिकेट (क्रिएटिव फोटोग्राफी) सेल्फ फाइनेंस्ड इवनिंग, सर्टिफिकेट (सुलेख) सेल्फ फाइनेंस्ड इवनिंग और सर्टिफिकेट (आर्ट एप्रिसिएशन एंड आर्ट राइटिंग) सेल्फ फाइनेंस्ड इवनिंग हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिन्होंने 20 साल पहले सुनामी में बच्ची की बचाई थी जान? अब पिता बनकर धूमधाम से कराई शादी
विदेशी स्टूडेंट्स पर मेहरबान JMI
अधिक विदेशी स्टूडेंट्स और एनआरआई वार्डों को आकर्षित करने के लिए जेएमआई ने सार्क देशों के आवेदकों के लिए फीस कम कर दी है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के तहत डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए विदेशी नागरिकों/एनआरआई वार्डों के लिए फीस कम कर दी है. बीडीएस कोर्स (जिसमें छात्रों को नीट के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है) में दो सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित की गई हैं.
यह भी पढ़ें- IITian बाबा की 10वीं-12वीं की मार्कशीट वायरल, यूं रहा इंजीनियरिंग से आध्यात्म तक का सफर
जामिया में पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले विदेशी नागरिक अब इंट्रेंस इंटरव्यू में ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं. इससे एंट्रेंस टेस्ट के लिए वीजा की जरूरत और भारत की यात्रा की जरूरत नहीं होगी. जेएमआई देश के आठ शहरों में 29 कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा जिनमें मालेगांव और भोपाल भी शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jamia Millia Islamia Admission 2025
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कितना चाहिए CUET स्कोर? इन नए कोर्स की पढ़ाई भी होगी शुरू