JAM 2025 के लिए JAM ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस सिस्टम (JOAPS) आज (3 सितंबर) से शुरू हो रहा है. जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर है.

यह भी पढ़ें- Teachers Day 2024: भारत के 50 बेस्ट टीचर्स से मिलिए, 5 सितंबर को राष्ट्रपति से मिलेगा अवॉर्ड

कैसे करें JAM 2025 के लिए अप्लाई-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  jam2025.iitd.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर  'Candidate Portal' पर जाएं. 
- अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें.
- अब अपने इनरोलमेंट आईडी या ईमेल एड्रेस और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
- अब मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरकर ध्यानपूर्वक अपना फॉर्म भरें.
- अपनी फोटो और साइन अपलोड करें और अगर लागू हो तो जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें.
- एप्लीकेशन फीस भरकर अपना आवेदन पूरा करें और अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

यह भी पढ़ें-  कौन हैं Urfana Amin जिन्हें 5 सितंबर को राष्ट्रपति से मिलेगा अवॉर्ड?

कितना देना होगा आवेदन शुल्क-
सभी कैटिगरी के उम्मीदवारों को 1 पेपर के लिए 1800 और दो पेपर के लिए 2500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 900 और दो पेपर के लिए 1250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा अगर आप परीक्षा का केंद्र, टेस्ट पेपर, कैटिगरी या जेंडर में बदलाव करना चाहते हैं तो आपको 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ें- अब UPSC कैंडिडेट्स का होगा आधार वेरिफिकेशन, सरकार का बड़ा कदम

कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान- 
उम्मीदवारों को अपना एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा जिससे सभी जरूरी जानकारियां उन्हें इसके माध्यम से दी जा सके. अगर आप दो टेस्ट पेपर में शामिल होना चाहते हैं तो भी आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. एक से अधिक आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट और अपने ईमेल एड्रेस को समय-समय पर चेक करके रहें. 

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
JAM 2025 Registration starts at jam2025 iitd ac in here is direct link to apply
Short Title
JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, jam2025.iitd.ac.in पर यूं करें अप्लाई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JAM 2025
Caption

JAM 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, jam2025.iitd.ac.in पर यूं करें अप्लाई

Word Count
385
Author Type
Author