JAC Time Table 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 2025 के लिए कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 3 मार्च 2025 को खत्म होंगी. छह लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के रजिस्टर किया है. बोर्ड पेन-एंड-पेपर प्रारूप में परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
जेएसी कक्षा 10 (मैट्रिकुलेशन) टाइम टेबल-
JAC कक्षा 10 की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होंगी. नीचे चेक करें मुख्य परीक्षाओं का टाइम टेबल-
11 फरवरी : आईआईटी और वोकेशनल सब्जेक्ट
13 फरवरी : कॉमर्स/गृह विज्ञान
18 फरवरी : हिंदी (कोर्स ए और बी)
20 फरवरी : विज्ञान
24 फरवरी : सामाजिक विज्ञान
3 मार्च : गणित
यह भी पढ़ें- कौन हैं स्वदेस की 'गीता' गायत्री जोशी के पति? हार्वर्ड से की है पढ़ाई, विमान उड़ाने का भी है लाइसेंस
जेएसी कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) टाइम टेबल-
जेएसी कक्षा 12 की परीक्षाएं दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जिसमें साइंस, कॉमर्स और कला जैसे सब्जेक्ट शामिल होंगे. नीचे चेक करें मुख्य परीक्षाओं का टाइम टेबल-
11 फरवरी : वोकेशनल सब्जेक्ट
17 फरवरी : इकोनॉमी, एंथ्रोपोलॉजी
19 फरवरी : गणित/सांख्यिकी
22 फरवरी : जीवविज्ञान, बिजनेस स्टडीज, समाजशास्त्र
27 फरवरी : दर्शनशास्त्र, रसायन विज्ञान
3 मार्च : मनोविज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड
JAC Time Table 2025 कैसे डाउनलोड करें
-जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
- मुखपृष्ठ पर 'Exam' सेक्शन पर जाएं.
-'Examination Programme' लिंक पर क्लिक करें.
- जेएसी कक्षा 10 टाइम टेबल 2025 या जेएसी कक्षा 12 टाइम टेबल 2025 को सिलेक्ट करें और इसे डाउनलोड करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षाओं की डेट शीट जारी, यूं करें डाउनलोड