अगर आप कुछ पाना चाहते हैं तो अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत के दम पर आप उसे जरूर हासिल कर सकते हैं. ऐसी ही कहानी दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले नमिश छाबड़ा की भी है जिसकी मैथ्स में दिलचस्पी ने उन्हें आईआईटी तक पहुंचाया. उनकी सफलता की कहानी उन लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत से जो आईआईटी में दाखिला पाना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें- JEE में 5,83,000 से UPSC में पहली रैंक तक, आसान नहीं था IES हिमांशु थपलियाल का अफसर बनने का सफर

मैथ्स में दिलचस्पी ने आईआईटी में दिलाया दाखिला

नमिश की स्कूलिंग नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल से हुई है. उनके मुताबिक स्कूल में रहते हुए उन्हें कभी भी किसी भी तरह की एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज या खेलों में खास दिलचस्पी नहीं रही. लेकिन कक्षा 10 में चीजें बदल गईं. कक्षा 10 में अपना गणित का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद कक्षा 11 और 12 में भी उनकी मैथ्स में दिलचस्पी बढ़ गई. उन्हें मैथ्स की प्रॉब्लन सॉल्व करना और नए कॉन्सेप्ट सीखना अच्छा लगने लगा. कक्षा 10 के बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद उन्होंने कक्षा 11 और 12 की मैथ्स की  NCERT की किताबों में मौजूद सवालों को सॉल्व करना शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें- कम उम्र में मां को खोया तो ASI पापा बने ताकत, दो बार असफल होकर रूपल राणा ने यूं पूरी की IAS बनने की जिद

JEE में आई थी इतनी रैंक

11वीं-12वीं की समस्याओं को सॉल्व करने पर उन्हें लगा कि JEE पास करने में उन्हें बहुत मुश्किल नहीं होगा और उन्होंने JEE की तैयारी करने का फैसला किया. उन्होंने 2024 में JEE की परीक्षा दी और JEE मेन में उनकी 2,604 और JEE एडवांस्ड में 2,365 रैंक आई. उन्होंने अपनी तैयारी एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के ऑनलाइन लेक्चर के जरिए की क्योंकि ये स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए अधिक सुविधाजनक था. हालांकि स्कूल और ऑनलाइन दोनों पढ़ाई एकसाथ करना भी मुश्किल था लेकिन वह अपने कोचिंग मॉड्यूल स्कूल में ही सॉल्व कर लेते थे. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं ये IAS जिन्हें IPS अन्ना सिन्हा ने बनाया अपना हमसफर? IIIT से बीटेक करने के बाद क्रैक की थी UPSC

आईआईटी रोपड़ से कर रहे इंजीनियरिंग

उन्हें मैथमेटिक्स और लॉजिक पसंद था इसलिए वह ऐसी ब्रांच से इंजीनियरिंग करना चाहते थे जिसमें मैथमैटिकल एप्लीकेशन को जमकर पढ़ना हो. इसके बाद उन्होंने JoSAA काउंसलिंग में कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को विकल्प के रूप में भरा. आखिरकार साल 2024 में उन्हें आईआईटी रोपड़ में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में दाखिला मिला. उनकी कहानी कई स्टूडेंट्स को प्रेरणा से भर देगी जो इंजीनियरिंग की फील्ड में कुछ करना चाहते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Interest in Maths got him admission in IIT know the success story of Namish Chhabra who got 2365 rank in JEE
Short Title
मैथ्स में दिलचस्पी ने IIT में दिलाया दाखिला, जानें JEE में 2365 रैंक लाने वाले न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Namish Chhabra IIT Ropar
Caption

Namish Chhabra IIT Ropar

Date updated
Date published
Home Title

मैथ्स में दिलचस्पी ने IIT में दिलाया दाखिला, जानें JEE में 2365 रैंक लाने वाले नमिश छाबड़ा की सफलता की कहानी

Word Count
450
Author Type
Author