भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में एसएससी अधिकारी की 254 रिक्तियो को भरा जाएगा. उम्मीदवार नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 24 फरवरी  से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथ 10 मार्च, 2024 है. 


इस भर्ती के अंतर्गत 2 जनवरी 2000 के बाद जन्म लेने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 1 जुलाई 2005 के बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं. नेवी एसएससी भर्ती 2024 के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो अविवाहित हैं. पात्रता मापदंड की बात करें तो जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में या आवश्यक अनुशासन में बी.ई/बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए. डिग्री में प्राप्त अंको के आधार पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: आज से शुरू हो सकता है सीयूईटी यूजी 2024 का रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल 



जानें आवेदन की प्रक्रिया 

  • इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले नौसेना वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाना होगा.
  • उसके बाद दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • जहां आपसे जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी. डिटेल भरने के बाद आगे बढ़ जाएं.
  • आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • इतनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन पूरी तरह भरने के बाद आवेदन पत्र प्रिंट करें. 

इस भर्ती अभियान के माध्मय से एसएससी ऑफिसर के 254 पदों को भरा जाएगा. रिक्ति विवरण निम्न प्रकार है. 

  • कार्यकारी शाखा (Executive Branch): 136 पद
  • शिक्षा शाखा (Education Branch): 18 पद
  • तकनीकी शाखा (Technical Branch): 100 पद

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh में कॉन्स्टेबल के 5967 पदों पर वैकेंसी, कब तक कर पाएंगे अप्लाई   


जानें चयन प्रक्रिया

 इसके लिए आपको परीक्षा नहीं दोनी होगी, बल्कि एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से सेलेक्शन होगा. चयन प्रक्रिया में योग्यता डिग्री में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सामान्यीकृत अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग होगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी साक्षात्कार के लिए उनके चयन के बारे में ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा. जिसके बाद मेडिकल एग्जाम होगा फिर फाइनल सेलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को सब लेफ्टिनेंट के रूप में ट्रेनिंग करनी होगी. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद NAIC में तीन साल और अन्य ब्रांच में दो साल प्रोबेशन पर सर्विस करनी होगी. इसके बाद स्थायी तौर पर नियुक्ति होगी. वेतन करने की बात करें तो 56100 रुपए अन्य भत्तों के साथ मिलेगा.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian navy recruitment 2024 notification out 254 posts apply at joinindiannavy gov in
Short Title
Indian Navy में ऑफिसर बनने का मौका, इस तारीख तक कर पाएंगे अप्लाई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Navy
Caption
Indian Navy 
Date updated
Date published
Home Title

Indian Navy में ऑफिसर बनने का मौका, इस तारीख तक कर पाएंगे अप्लाई 
 

Word Count
440
Author Type
Author