Indian Army TGC Recruitment 2024: अगर आप इंडियन आर्मी को जॉइन करके देशसेवा करना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन 18 सितंबर से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2024 है. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें- रेलवे कर रहा बंपर भर्तियां, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका
कौन कर सकता है आवेदन-
इंडियन आर्मी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई या बीटेक पास होना जरूरी है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 को 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- रेलवे में निकलीं अप्रेंटिस की बंपर भर्तियां, 10वीं पास इस तारीख से करें आवेदन
कैसे होगा सिलेक्शन-
सबसे पहले उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस दौरान उनके डॉक्यूमेंट्स को भी वेरिफाई किया जाएगा.
आप यहां क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंडियन आर्मी जॉइन कर देशसेवा का मौका, जानें सारे डिटेल्स