इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 51 पदों को भरना है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है.
यह भी पढ़ें- टीना डाबी की तरह ही इस IAS ने भी अपने बैचमैट से रचाई थी शादी, फिर झेलना पड़ा तलाक का दर्द
नोटिफिकेशन में कहा गया, 'ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी, जिसके बाद इंटरव्यू होगा. जिस राज्य के लिए वे आवेदन कर रहे हैं, वहां के मूल निवासी उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. केवल पात्रता मानदंडों को पूरा करने से उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया नहीं जा सकता.'
यह भी पढ़ें- KBC 16 में IIT के छात्र प्रियांशु की चमकी किस्मत, अमिताभ बच्चन को सुनाई संघर्ष की कहानी
पात्रता मापदंड-
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 फरवरी 2025 तक 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को देखें.
कॉन्ट्रैक्ट पीरियड-
शुरुआती कॉन्ट्रैक्ट की अवधि एक साल है जिसके बाद संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर अतिरिक्त दो साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. कॉन्ट्रैक्ट की अधिकतम अवधि 3 साल है.
यह भी पढ़ें- डाक विभाग में बिना एग्जाम-इंटरव्यू नौकरी पाने का मौका, सिर्फ 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा सिलेक्शन
वेतन और भत्ते
बैंक 30,000 रुपये का मासिक एकमुश्त भुगतान करेगा जिसमें वैधानिक कटौती शामिल है. इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार टैक्स कटौती की जाएगी. इसके अलावा बैंक बिजनेस अधिग्रहण और सेल्स एक्टिविटी में व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर एनुअल इंसेटिव और इक्रीमेंट भी देता है. ये एनुअल इंसेटिव और इक्रीमेंट समय-समय पर सक्षम अथॉरिटी द्वारा निर्धारित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- 35 सरकारी परीक्षाओं में फेल हुए, UPSC क्रैक कर IPS बने यह शख्स, फिर कुछ ही महीनों में क्यों छोड़ दी नौकरी?
आवेदन शुल्क
आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा जो वापस नहीं होगा. यह आवेदक की कैटिगरी के आधार पर अलग-अलग होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. दूसरी ओर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों सहित दूसरे सभी आवेदकों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा.
यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India Post Payment Bank Recruitment
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी