महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की बेटी दिविजा फडणवीस सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. अक्सर वह अपने पैरेंट्स के साथ सैर-सपाटे के साथ और भी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वह किस स्कूल में पढ़ती हैं और किस क्लास की स्टूडेंट हैं? आज हम आपको उनके स्कूल के बारे में बताएंगे.

दिविजा फडणवीस को 10वीं में मिले कितने मार्क्स

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने हाल ही में 2025 के लिए कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह रिजल्ट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार के लिए भी खुशखबरी लेकर आया है क्योंकि उनकी बेटी दिविजा फडणवीस ने अपनी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उनकी मां अमृता फडणवीस ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के जरिए दी है.

किस स्कूल में पढ़ती हैं दिविजा फडणवीस

दिविजा मुंबई के फोर्ट में स्थित कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल में पढ़ती हैं. अक्सर सीएम देवेंद्र फडणवीस भी इस स्कूल के कार्यक्रमों में शिरकत करते दिखाई देते हैं. वहीं मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास में जाने से पहले दिविजा नागपुर में भवन के भगवानदास पुरोहित विद्या मंदिर की स्टूडेंट थीं. 10वीं में उन्हें मिले मार्क्स यह बताते हैं कि वह कितनी होनहार स्टूडेंट हैं.

सीआईएससीई ने आईसीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2025 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच और आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच आयोजित की थी. आईसीएसई और आईएससी दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ा. कक्षा 10 में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.45% रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत थोड़ा कम यानी 98.64% रहा. कक्षा 12 में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.45 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.64 रहा. 2,803 स्कूलों के कुल 2,52,557 स्टूडेंटस कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें से 2,308 स्टूडेंट्स पास नहीं हो पाए. आईसीएसई की परीक्षा 67 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी जिसमें 20 भारतीय भाषाएं, 14 विदेशी भाषाएं और एक शास्त्रीय भाषा भी शामिल थी.

Url Title
In which school does Maharashtra CM Devendra Fadnavis daughter Divija Fadnavis study CISCE ICSE Board 10th marksheet goes viral
Short Title
किस स्कूल में पढ़ती हैं महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस की बेटी? 10वीं की मार्क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Divija Fadnavis With Mother
Caption

Divija Fadnavis With Mother

Date updated
Date published
Home Title

किस स्कूल में पढ़ती हैं महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस की बेटी? 10वीं की मार्कशीट वायरल

Word Count
350
Author Type
Author