जेईई मेन एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस परीक्षा में ओं प्रकाश में 300 में से 300 अंक प्रप्त किए. ऐसे में आगे परीक्षा देने वालों छात्रों के लिए उन्होंने कुछ टिप्स साझा की हैं. ओम प्रकाश ने कैंडिडेट्स को सलाह दी कि वे ज्यादा न सोचें, कमियों पर काम करें और भविष्य की परीक्षाओं पर फोकस करें. मेहनत और लगन के साथ आत्मविश्वास का होना भी बेहद जरूरी होता है. नतीजों के बारे में न सोचते हुए अपनी कमियों पर काम करते रहें.
ओम प्रकाश ने कही ये बात
ओम प्रकाश ने कहा, "मैंने 300 में से 300 नंबर प्राप्त किए हैं. मैंने 3 साल तक कड़ी मेहनत की. मैं नतीजों से खुश हूं. मुझे अपने माता-पिता से लगातार सहयोग मिलता है. खराब नतीजों के बारे में ज्यादा सोचने से कुछ नहीं होने वाला. इसके बजाय, अपनी कमियों पर काम करें. इसे एक सबक के रूप में लें, इससे प्रेरित हों और भविष्य की परीक्षाओं पर फोकस करें."
ऐसे ही एक और होनहार छात्र सक्षम जिंदल ने परीक्षा में पूरण अंक लाकर अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया है. उनका कहना है कि बच्चे को मां-बाप का पूरा सपोर्ट मिलना जरूरी है. उन्होंने बताया कि कई माता-पिता अपने बच्चों पर बहुत सारी संदर्भ किताबें और कोचिंग क्लासेस का बोझ डाल देते हैं. लेकिन ये इच्छा अक्सर छात्रों में तनाव, चिंता और जलन का कारण पैदा कर देती है, और तनाव के कारण बच्चे अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JEE मेन में 100 पर्सेंटाइल लाकर ओम प्रकाश ने रचा इतिहास, कभी न करें ये गलतियां, छात्रों को दी खास सलाह