IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU  ने जुलाई 2024 सत्र के लिए अपने ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने का ऐलान किया है. पात्र उम्मीदवारों के पास अब अपने आवेदन जमा करने के लिए 31 अक्टूबर 2024 तक का समय है. आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ने की खबर उन स्टूडेंट्स के लिए राहत की बात है जो तय समय सीमा के अंदर अप्लाई नहीं कर पाए हैं. आवेदन करने की समयसीमा सेमेस्टर-आधारित और सर्टिफिकेट प्रोग्राम को छोड़कर बाकी सभी प्रोग्राम के लिए बढ़ाई गई है.

यह भी पढ़ें- लगातार फेल होने पर नहीं मानी हार, बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, पढ़ें IPS आशना चौधरी की सफलता की कहानी

कैसे करें IGNOU Admission 2024 के लिए अप्लाई
-सबसे पहले आधिकारिक इग्नू वेबसाइट पर जाए.
- एक अकाउंट बनाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
-अपनी शैक्षिक योग्यता, पहचान प्रमाण और फोटो सहित जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.

आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी इग्नू के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एक बार आपका आवेदन सबमिट हो जाने के बाद आपको एक कंफर्मेशन मेल आएगा. भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर संभालकर रखें. इग्नू के ऑनलाइन कोर्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट - iop.ignouonline.ac.in पर उपलब्ध है. स्टूडेंट्स इसे विजिट कर प्रोग्राम को चेक और एप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी, जानें Kanishak Kataria की सक्सेस स्टोरी

इग्नू ने दिसंबर 2024 के लिए ओडीएल और ऑनलाइन दोनों ही कार्यक्रमों के लिए टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है.  स्टूडेंट्स बिना लेट फीस के 20 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं और इसके बाद 1100 रुपये की लेट फीस के साथ 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच स्टूडेंट्स अपना परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. पहले अंतिम तिथि 16 अक्टूबर थी जिसे अब बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दिया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IGNOU Admission 2024 last date extends to apply for ODL and online course at ignouonline ac in
Short Title
इग्नू में एडमिशन पाने के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, इस डायरेक्ट लिंक से अप्ला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IGNOU phd admission 2025
Caption

IGNOU Ph.D Admission 2025

Date updated
Date published
Home Title

 इग्नू में एडमिशन पाने के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, इस डायरेक्ट लिंक से अप्लाई

Word Count
362
Author Type
Author