ICSI CSEET 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CSEET (CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट) मई 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदक ICSI CSEET मई 2025 परीक्षा के लिए icsi.edu या ICSI के स्मैश पोर्टल smash.icsi.edu पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. CSEET मई 2025 परीक्षा 3 मई 2025 को निर्धारित है.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
आईसीएसआई सीएसईईटी मई 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को नाम और योग्यता सहित जानकारियां देनी होंगी. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. सीएसईईटी 2025 मई परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं स्वदेस की 'गीता' गायत्री जोशी के पति? हार्वर्ड से की है पढ़ाई, विमान उड़ाने का भी है लाइसेंस
आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा के लिए केवल वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है या उसमें शामिल होना चाहते हैं. आईसीएसआई फाउंडेशन, आईसीएआई और आईसीएमएआई फाइनल पास उम्मीदवारों को सीएसईईटी से छूट दी गई है. वे सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में सीधे प्रवेश लेने के पात्र हैं. इसके अलावा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में डायरेक्ट एडमिशन पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं अल्लू अर्जुन की वाइफ? जानें बिजनेस वुमेन स्नेहा रेड्डी की नेटवर्थ
ICSI CSEET 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं और CSEET 2025 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर 'Proceed' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: सभी डिटेल्स भरें.
स्टेप 5: अपने एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिव्यू करें और सबमिट करें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ICSI CSEET 2025: मई एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें सारी डिटेल्स