ICAI CA Registration 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 में होने वाली CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने होंगे. ICAI CA फाउंडेशन और इंटर जनवरी परीक्षा 2025 जमा करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2024 है.
यह भी पढ़ें- कम उम्र में छूटा पिता का साथ, मां के सपोर्ट से 21 की उम्र में बनीं IPS, विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट स्टूडेंट से मिलिए
उम्मीदवार इंटर और फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए 26 नवंबर 2024 तक 600 रुपये की लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. 2025 के लिए CA इंटरमीडिएट परीक्षाएं 11, 13 और 15 जनवरी को ग्रुप I से शुरू होंगी, उसके बाद 17, 19 और 21 जनवरी को ग्रुप II की परीक्षाएं होंगी. इसके साथ ही CA फाउंडेशन परीक्षाएं 12, 14, 16 और 18 जनवरी को आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें- 16 सरकारी नौकरियों का ऑफर ठुकरा क्रैक की UPSC, जानें IPS तृप्ति भट्ट की सक्सेस स्टोरी
ICAI CA Inter और Foundation एग्जाम के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन-
उम्मीदवार आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटर जनवरी 2025 आवेदन पत्र जमा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
-आईसीएआई की वेबसाइट icai.org पर जाएं.
- अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
-लॉग इन करने के बाद एक नई आवेदन विंडो खुलेगी जिसमें आपको निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इसके बाद ध्यानपूर्वक आवेदन फत्र भरना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क या लेट फीस जो लागू हो, उसका भुगतान कर एप्लीकेशन सबमिट करें. भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी अपने पास जरूर रख लें.
उम्मीदवार आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटर जनवरी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. https://eservices.icai.org/per/g21/pub/1666/SelfServices/templates/Login%20Folder21052019122446/Login%20Folder/ICAI%20Phase%20II%20Login%20Page521052019122546.html
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ICAI CA इंटर और फाउंडेशन जनवरी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यूं करें अप्लाई