IBPS RRB PO 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल 1, स्केल 2 और स्केल 3 के पदों के लिए स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यह भर्ती परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से अपने IBPS RRB PO मेन्स 2024 स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स आईबीपीएस आरआरबी पीओ स्कोरकार्ड 15 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर , जन्म तिथि और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- UP के 7 सबसे तेज-तर्रार IAS अफसरों से मिलिए, अपने फैसलों से जनता की आंखों के बने तारे
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोरकार्ड: कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर IBPS RRB PO मेन्स स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अगले लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोरकार्ड आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा, इसे डाउलोड करें और इसका प्रिंटआउट ले लें.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
आईबीपीएस भर्ती अभियान का उद्देश्य क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए अधिकारियों (स्तर I, II और III) और ग्रुप बी कार्यालय सहायकों (मल्टीपर्पज) के कुल 9,923 खाली पदों को भरना है. जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में सफल हुए हैं अब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. चयनित होने पर वे बैंकिंग पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की चरण में आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष में बेहद कमजोर हो गई हैं सुनीता विलियम्स? NASA ने दिया हेल्थ अपडेट
बता दें आईबीपीएस ने 29 सितंबर को स्केल 1 अधिकारियों के लिए आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा आयोजित की. इसके साथ ही स्केल 2 और स्केल 3 अधिकारियों के लिए सिंगल एग्जाम भी आयोजित किया गया था. 2024 के लिए IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम इस साल सितंबर में घोषित किया गया था. अगस्त 2024 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IBPS RRB PO 2024 का स्कोरकार्ड जारी, ibps.in पर इस लिंक से डायरेक्ट करें डाउनलोड