IBPS PO Mains Score Card 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार 30 नवंबर 2024 को इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने स्कोरकार्ड को चेक और डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जा सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार स्कोरकार्ड 5 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे. आईबीपीएस पीओ मेन्स 2024 का रिजल्ट 31 जनवरी 2025 को घोषित किया गया था. अपने स्कोरकार्ड देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा.
यह भी पढ़ें- IBPS की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें किस दिन होगा कौन सा पेपर
IBPS PO Mains Score Card 2025 चेक करने के स्टेप्स-
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
चरण 2. आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3. आपको एक नए पेज पर रि-डायरेक्ट कर दिया जाएगा.
चरण 4. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करें.
चरण 5. जानकारी सबमिट करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 6. भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करें और सहेजें.
यहां क्लिक करके डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
चयनित उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार 11 फरवरी 2025 से शुरू होंगे. उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय नोटिफिकेशन और/या कॉल लेटर में बताए गए सभी मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी उम्मीदवारी तत्काल खारिज कर दी जाएगी, ऐसे उम्मीदवारों को साक्षात्कार में भाग लेने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी. आईबीपीएस पीओ की चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, चयनित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IBPS PO Mains Score Card 2025
IBPS PO Mains Score Card 2025 जारी, जानें कब से शुरू होगा इंटरव्यू राउंड