IBPS Clerk Mains Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन 1 अप्रैल 2025 को आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 जारी करेगा. जो उम्मीदवार कस्टमर सर्विस असोसिएट्स (सीएसए) के मेंस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर शाम को जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर पाएंगे.
आईबीपीएस क्लर्क का मेंस एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक 13 अक्तूबर 2024 को आयोजित किया गया था. इस एग्जाम में 4 सेक्शन जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस,जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वॉटिटेटिव एप्टीट्यूड से सवाल पूछे गए थे.
IBPS Clerk Mains Result 2024 कैसे करें चेक
जो उम्मीदवार IBPS Clerk Mains एग्जाम में शामिल हुए हैं, वे रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
1. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2. होम पेज पर मौजूद IBPS Clerk Mains Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने होंगे.
4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
5. अपने रिजल्ट को चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.
6. आगे की जरूरत के लिए अपने रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
यहां क्लिक कर डाउनलोड करें IBPS Clerk Mains Result 2024
आईबीपीएस 6,148 वैकेंसी के लिए क्लर्क भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है. नवंबर 2024 में क्लर्कों का पदनाम बदलकर कस्टमर सर्विस असोसिएट्स (सीएसए) कर दिया गया था और पदनाम में यह परिवर्तन 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट विजिट सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IBPS Clerk Mains Result 2024
IBPS Clerk Mains Result 2024: आईबीपीएस मेंस क्लर्क के नतीजे यूं कर पाएंगे डाउनलोड