IBPS Calendar 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 2025 के लिए IBPS एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में विभिन्न परीक्षाओं के टाइम टेबल के डिटेल्स दिए गए हैं. ऑफिसर स्केल I के लिए IBPS RRB 2025 प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई, 2 अगस्त और 3 को होगी. 2025 के लिए IBPS PSB भर्ती परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इसमें प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मैनेजमेंट ट्रेनी (MT), स्पेशलिस्ट ऑफिसर, कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स जैसे पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी.
यह भी पढ़ें- मिलिए सतना की अफसर बिटिया प्रिया पाठक से, रातभर पढ़ाई करके DSP से बनीं डिप्टी कलेक्टर
उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे ऑफिसर स्केल II और III परीक्षाओं के साथ-साथ IBPS PO, क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं की तारीखें चेक कर लें जिससे आगामी परीक्षाओं की तैयारी में वे मुस्तैदी से जुट सकें.
देखें IBPS एग्जाम कैलेंडर
यह भी पढ़ें- Elon Musk की Neuralink ने तीसरे इंसान के दिमाग में लगाई चिप, कैसे लकवाग्रस्त मरीजों के लिए है वरदान?
IBPS Exam 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया-
आईबीपीएस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन करना होगा. उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के मुताबिक ही निर्देशों का पालन करते हुए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
आवेदक की फोटो – jpeg फॉर्मेट में 20 KB से 50 KB
आवेदक का हस्ताक्षर – .jpeg फॉर्मेट में 10 KB से 20 KB
आवेदक के अंगूठे का निशान – .jpeg फॉर्मेट में 20 KB से 50 KB
निर्धारित प्रारूप में स्कैन किया हुआ अपने हाथ से लिखा हुआ घोषणापत्र जो संबंधित नोटिफिकेशन के मुताबिक होगा- jpeg फॉर्मेट में 50 KB से 100 KB
इसके अलावा उम्मीदवारों को दूसरे जरूरी डिटेल्स कैप्चर और अपलोड करने होंगे.
उम्मीदवार आईबीपीएस का एग्जाम कैलेंडर का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

FMGE Result December 2024 (सांकेतिक तस्वीर)
IBPS की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें किस दिन होगा कौन सा पेपर