HSSC JBT Recruitment 2024: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 1456 जूनियर बेसिक टीचर्स की भर्ती का ऐलान किया है. ये पद मेवाड़ कैडर (ग्रुप सी सर्विसेज) में उपलब्ध हैं और सफल कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 12 अगस्त से 21 अगस्त ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- गोवा में पाएं मोटी सैलरी वाली सरकारी नौकरी, अप्लाई नहीं किया तो पछताएंगे
वैकेंसी डिटेल्स-
कुल 1456 पदों पर भर्तियां होंगी. जिसमें से 607 पद सामान्य वर्ग के लिए, 300 पद अनुसूचित जाति के लिए, 242 पद बैकवर्ड क्लास ए के लिए, 170 पद बैकवर्ड क्लास बी के लिए, 71 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए होंगे. कुछ पद एक्स-सर्विसमैन के लिए भी निर्धारित किए गए हैं. जिनमें से 50 सामान्य वर्ग के लिए, 6 एससी, 5 बीसीए और 5 बीसीबी वर्ग के लिए हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का मौका, जानें सारे डिटेल्स
अनिवार्य योग्यता-
जूनियर बेसिक टीचर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को नीचे दिए गए शैक्षणिक अर्हता को पूरा करना होगा-
- आवेदक के पास 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
- वे आवेदक भी योग्य हैं जिन्होंने 10वीं हिंदी या संस्कृत विषय के साथ पास की हो, या 12वीं, बीए, एमए में हिंदी को एक विषय के तौर पर पढ़ा हो.
- जो कैंडिडेट्स हरियाणा टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट या स्कूल टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट सर्टिफिकेट पास हैं, वे भी इन पदों के लिए योग्य हैं.
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
हरियाणा में टीचरों की बंपर भर्तियां, 10-12वीं पास करें आवेदन