सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इस साल बोर्ड एग्जाम में 8,000 से ज़्यादा स्कूलों के लगभग 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक जारी रहेंगी. इस परीक्षाओं में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी है. लेकिन अगर आपका एडमिट कार्ड कहीं खो जाए तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसकी डुप्लीकेट कॉपी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE 2025 Board Exams: क्या पिछले साल के मुकाबले इस बार कठिन होगा बोर्ड एग्जाम का पेपर?

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आपको अपने एडमिट कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी कैसे मिलेगी. क्या आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या आपको अपने स्कूल या सीबीएसई अधिकारियों से संपर्क करना होगा? आज हम आपको डुप्लीकेट एडमिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारियां आपको देंगे.

यह भी पढ़ें- CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड में पास होने के लिए चाहिए कितने मार्क्स? जानें ग्रेडिंग सिस्टम का गुणा-गणित

कैसे बनवाएं CBSE Board Exams 2025 का डुप्लीकेट एडमिट कार्ड-
चरण 1: ऑफिशियल सीबीएसई वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
चरण 2: 'परीक्षा संगम' पोर्टल के अंतर्गत 'एडमिट कार्ड' लिंक चेक करें.
चरण 3: प्राइवेट स्टूडेंट्स अपना एप्लीकेशन नंबर, पिछला रोल नंबर या उम्मीदवार का नाम दर्ज करें. रेगुलर स्टूडेंट्स को सहायता के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.
चरण 4: एक बार जब आपके डिटेल्स वेरिफाई हो जाएं तो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
चरण 5: परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी ले जाना न भूलें क्योंकि इसके बिना प्रवेश सख्त वर्जित है.

यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड के एग्जाम्स 15 फरवरी से शुरू, जानें अहम डिटेल्स और तैयारी के टिप्स

सीबीएसई एडमिट कार्ड आईडी क्या है?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड प्रत्येक स्टूडेंट को छह-अक्षरों के कोड वाला एडमिट कार्ड आईडी जारी करता है. यह अनूठा कोड एडमिट कार्ड के एक्सेस के लिए जरूरी है और परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए अनिवार्य है. स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड में 6 अक्षरों का कोड जरूर चेक कर लेना चाहिए. अगर स्टूडेंट्स यह कोड भूल गए हों तो वे इसे सीबीएसई की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं या अपने नाम, माता के नाम, रोल नंबर और स्कूल कोड के प्रारंभिक अक्षरों का इस्तेमाल करके पुनः बना सकते हैं. स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने तक अपना एडमिट कार्ड आईडी जरूर सुरक्षित रखना चाहिए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
How to get a duplicate admit card for CBSE Board exams if it is lost Know how much fee will be charged
Short Title
खो जाए तो कैसे पाएं CBSE Board परीक्षा के लिए डुप्लीकेट एडमिट कार्ड?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CBSE Board Exams 2025
Caption

CBSE Board Exams 2025 (Photo-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

खो जाए तो कैसे पाएं CBSE Board परीक्षा के लिए डुप्लीकेट एडमिट कार्ड? जानें कितना लगेगा शुल्क

Word Count
436
Author Type
Author