डीएनए हिंदी: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती एक बार फिर निकली है. इस बार 12 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाना है. इस वैकेंसी की अच्छी बात यह है कि इसके लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा. साथ ही, नौकरी भी अपने ही गांव में मिल जाएगी. पिछली बार ग्रामीण डाक सेवक के अच्छे खासे पदों पर वैकेंसी निकली थी. इसके लिए मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है और अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हो गया है.
ग्रामीण डाक सेवक के लिए 22 मई से फॉर्म भरे जा रहे हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 जून है. 12 से 14 जून तक फॉर्म में हुई गलतियां ठीक की जा सकेंगी. फॉर्म भरने के लिए सामान्य और ओबीसी कैटगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये की फीस देनी होगी. महिला और अन्य कैटगरी के अभ्यर्थियों के लिए यह फॉर्म फ्री में है.
यह भी पढ़ें- अंग्रेजी की कमजोरी पीछे धकेल ऐसे IAS बनीं सुरभि गौतम, जानिए उनका सक्सेस मंत्र
ग्रामीण डाक सेवक को कितनी मिलेगी सैलरी?
इस वैकेंसी के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर को 12000 से 29380 रुपये और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर को 10,000 से 24,470 रुपये मिलेंगे. ब्रांच ऑफिस पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का दैनिक काम करना होगा. यही वजह है कि कंप्यूटर का ज्ञान भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें- New Education Policy: 3 नहीं अब चार साल में होगा ग्रेजुएशन, लागू हुआ सेमेस्टर सिस्टम
पदों की कुल संख्या- 12828
फॉर्म भरने की तारीख- 22 मई से 11 जून.
फॉर्म की फीस- Gen/OBC के लिए 100 रुपये, बाकियों के लिए 0 रुपये.
उम्र सीमा- 18 से 40 साल.
योग्यता- 10वीं कक्षा में गणित और अंग्रेजी.
चयन की प्रकिया- 10वीं में मिले अंकों के आधार पर बनेगी मेरिट लिस्ट.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, डाक विभाग में 12 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी