वाराणसी से ताल्लुक रखने वालीं आईएफएस निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इसके बाद से ही वह काफी चर्चा में आ गई हैं. निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं. उन्होंने 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी और भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में काम किया.
यह भी पढ़ें- कौन हैं PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी IFS निधि तिवारी के हसबैंड? शादी के बाद जॉब करते हुए क्रैक की थी UPSC
प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर निधि तिवारी को कितनी सैलरी मिलेगी?
पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में फिलहाल निधि तिवारी की सैलरी मैट्रिक्स लेवल 12 पर है. वहीं प्रधानमंत्री की प्राइवेट सेक्रेटरी के तौर पर निधि तिवारी को पे मैट्रिक्स लेवल-14 के आधार पर वेतन मिलेगा जो ₹1,44,200 प्रति माह है. इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और यात्रा भत्ता जैसे दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी. इस तरह से उनका कुल मासिक वेतन लगभग ₹2 लाख हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- कौन हैं RBI की नई डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता के जीवनसाथी? पत्नी से कम नहीं रुतबा, जानें क्या करते हैं काम
PMO में निधि तिवारी की भूमिका
निधि तिवारी ने साल 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के तौर पर काम करना शुरू किया था. 6 जनवरी 2023 को उनका प्रमोशन हुआ और वह डिप्टी सेक्रेटरी बनाई गईं. फिलहाल वह फॉरन एंड सिक्योरिटी डिविजन में अहम भूमिका निभाती हैं और सीधे एनएसए अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती हैं. पीएमओ में शामिल होने से पहले उन्होंने विदेश मंत्रालय के निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिपार्टमेंट में काम किया था. इंटरनेशनल रिलेशन में उनके अनुभव और समझ ने उन्हें विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान भारत की विदेश नीति और सुरक्षा मामलों में अहम योगदान देने में मदद की.
यह भी पढ़ें- स्टार क्रिकेटर जिन्होंने UPSC क्रैक करने के लिए छोड़ी क्रिकेट, इस रैंक के साथ बने IPS अफसर
प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में क्या काम करना होगा
DoPT की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक प्रधानमंत्री के प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर अधिकारियों को सुपरवाइजरी, मैनेजेरियल, एडमिनिस्ट्रेटिव और हाउस कीपिंग भूमिकाएं निभानी होती हैं. इस पद पर वह प्रधानमंत्री के प्रति उत्तरदायी होता है और उन्हें अहम फैसले लेने में मदद करता है. उन्हें हमेशा पीएम के साथ हर आधिकारिक बैठक या कार्यक्रम में मदद करने के लिए मौजूद रहना होगा. प्राइवेट सेक्रेटरी हमेशा नीति, संसदीय प्रोटोकॉल, कैबिनेट सरकार और विभागीय प्रशासन की प्रक्रिया पर मंत्रियों को सलाह देने का प्रारंभिक स्रोत होता है और इनके काम का दायरा बहुत विस्तृत होता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IFS Nidhi Tewari PM Private Secretary
PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी को कितनी सैलरी मिलेगी? जानें क्या होगा Job Role