डीएनए हिंदी: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2023 का रिजल्ट (NEET Result 2023) जारी कर दिया गया है. इस साल नीट यूजी 2023 एग्जाम में तमिलनाडु के प्रबंजन जे व आंध्र प्रदेश के रहने वाले बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 फीसदी के साथ टॉप किया है. प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती 720 अंक मिले हैं. नीट 2023 परीक्षा 7 मई को 499 शहरों में स्थित 4,097 विभिन्न केंद्रों पर 20,87,449 यूजी मेडिकल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. 

रिजल्ट जारी होने के बाद पास हुए छात्रों के मन में यह सवाल जरुर होगा कि कितना नंबर होने पर उन्हें सरकारी कॉलेज मिलेगा. प्राइवेट और डीम्ड मेडिकल कॉलेज होने के कारण ज्यादातर बच्चे सरकारी मेडिकल कॉलेज से ही पढ़ाई करना चाहते हैं. कुछ सीटों के लिए लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होते हैं. वहीं, अगर इस बार के कटऑफ की बात करें तो पिछले साल की अपेक्षा इस बार कटऑफ बढ़ी है. इस बार सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 720-137 तक पहुंच गई है जबकि पिछले साल यह 715-117 थी. 

यह भी पढ़ें: विश्व कप की मेजबानी के लिए BCCI की पूरी तैयारी, जानें शुरू से लेकर आखिरी तक का पूरा शेड्यूल   

भारत में हैं इतने सरकारी मेडिकल कॉलेज 

भारत में 322 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 48012 एमबीबीएस सीटें हैं. नीट यूजी 2023 में पास होने वाले उम्मीदवार नीट के माध्यम से सरकारी एमबीबीएस सीटों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं. नीट यूजी 2023 के आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उनके सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सबसे अधिक सीटें हैं. हर राज्य में कुल 5200 अतिरिक्त सीटों के होने अधिक उम्मीदवारों को जगह मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली के लिए वर्ल्ड कप और आईसीसी ट्रॉफी से ज्यादा बड़ा है IPL जीतना, जानें क्या है दादा का लॉजिक

इतने नंबर पर मिल सकता है सरकारी मेडिकल कॉलेज 

NEET 2023 की परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक बच्चे शामिल हुए थे. ऐसी स्थिति में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए 600 से 605 अंक प्राप्त करने वाले सामान्य श्रेणी के छात्रों का दाखिला हो सकता है. इससे थोड़ा कब नंबर लाने वाले ओबीसी के छात्रों का दाखिला सरकारी कॉलेज में हो जाएगा. अनुमान के मुताबिक, दिल्ली एम्स में एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 700 से 705 और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए 695 से 700 नंबर होने पर दाखिला मिलने की संभावना है. इससे 4-5 नंबर नीचे पाने वाले ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्र-छात्राओं को सरकारी कॉलेज मिल सकता है. जिन उम्मीदवारों की रैंक 30 से 35 हजार के बीच है, उन्हें सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल सकता है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how much rank and cut off is good for government medical college mbbs seat neet result 2023
Short Title
इतने नंबर लाने वालों को मिल सकती है सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neet Result
Caption

Neet Result 

Date updated
Date published
Home Title

NEET UG Result 2023: इतने नंबर लाने वालों को मिल सकती है सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीट, यहां करें चेक