Gunotsav Result 2025: एलिमेंट्री एजुकेशन समग्र शिक्षा असम ने गुणोत्सव रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. स्कूल SSA, समग्र शिक्षा एक्सॉन की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssa.assam.gov.in/resource/gunotsav से गुणोत्सव परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने जानकारी दी, इस साल 17,585 बाहरी इवैल्यूएटर्स ने 44,077 स्कूलों में 38,98,945 स्टूडेंट्स का मूल्यांकन किया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 4,320 छात्रों को टैबलेट और 11,594 A+ ग्रेड वाले स्कूलों को 25,000 रुपये देगी. गुणोत्सव रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए स्कूल नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कम उम्र में मां को खोया तो ASI पापा बने ताकत, दो बार असफल होकर रूपल राणा ने यूं पूरी की IAS बनने की जिद
Gunotsav Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?
- असम के स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
-'Gunotsav Result' पर क्लिक करें.
- अपना UDISE कोड और पासवर्ड दर्ज करें.
- गुणोत्सव का रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करके अपने पास सेव रख लें.
Gunotsav Result 2025 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
गुणोत्सव क्या है?
गुणोत्सव एक ऐसा प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है. गुणोत्सव में कक्षा 1 से 10 तक के सरकारी/प्रांतीय स्कूलों के स्टूडेंट्स के साथ-साथ आदर्श विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), टी गार्डन मॉडर्न स्कूल और टी गार्डन मैनेजमेंट स्कूलों के स्टूडेंट्स को शामिल किया जाता है. यह मूल्यांकन ओएमआर पर आधारित है और प्रत्येक स्कूल का मूल्यांकन किया जाता है. प्रदर्शन के आधार पर विद्यालयों को ए+, ए, बी, सी और डी ग्रेड दिए जाते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gunotsav Result 2025
Gunotsav Result 2025: असम गुणोत्सव रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक