GATE 2025: आईआईटी रुड़की 19 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग परीक्षा यानी GATE 2025 का रिजल्ट जारी करेगा. GATE 2025 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा. उम्मीदवार GOAPS पोर्टल या ऑफिशियल GATE वेबसाइट पर जाकर अपनी इनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड डालकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. हर साल की तरह सेक्शनल पेपर - XE, XH और XL के लिए अलग-अलग रैंक और स्कोर जारी होंगे. GATE 2025 के स्कोर रिजल्ट के ऐलान की तारीख से तीन साल तक वैध रहेंगे.
यह भी पढ़ें- GATE 2025 Admit Card: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें GATE 2025 का एडमिट कार्ड
GATE 2025 रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय
आईआईटी रुड़की के ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक GATE 2025 का रिजल्ट 19 मार्च को जारी किया जाएगा. हालांकि रिजल्ट जारी होने का समय की कोई जानकारी नहीं दी गई है. पिछले साल रिजल्ट 16 मार्च को शाम 5:30 से 5:45 बजे के बीच जारी किए गए थे. इसके बाद आईआईटी रुड़की ने स्कोरकार्ड जारी किया था.
यह भी पढ़ें- GATE 2025 का एडमिट कार्ड जारी होने में देरी, IIT Roorkee ने बताई तारीख
GATE 2025 स्कोरकार्ड
GATE 2025 स्कोरकार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों को उपलब्ध होगा जिन्होंने उस पेपर के SC, ST या PwD कैटिगरी के लिए योग्यता अंकों से अधिक या बराबर अंक हासिल किए हैं. अन्य उम्मीदवारों को GATE 2025 के लिए स्कोरकार्ड नहीं मिलेगा. स्कोरकार्ड में परीक्षा के प्रत्येक सेक्शन में उम्मीदवार के मिले मार्क्स, टोटल स्कोर और ऑल इंडिया रैंक शामिल होंगे. आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि स्कोरकार्ड केवल उन लोगों के लिए जारी किया जाएगा जो कट-ऑफ स्कोर को पार करेंगे.
GATE में पास होना एडमिशन, स्कॉलरशिप या नौकरी की गारंटी नहीं देता है. किसी भी संस्थान में एडमिशन पूरी तरह से उस संस्थान की शैक्षणिक योग्यता के मानदंडों पर निर्भर करता है. GATE योग्यता किसी PSU में नौकरी की गारंटी नहीं देती है. gate2025.iitr.ac.in पर एक बयान के मुताबिक गेट पास करना एडमिशन, स्कॉलरशिप या नौकरी के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं है.
यह भी पढ़ें- GATE 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें किस डेट को होगा कौन सा पेपर
GATE 2025: पिछले साल का प्रदर्शन
पिछले साल 30 से अधिक टेस्ट पेपरों के लिए 8.26 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, इनमें से 6,53,292 उम्मीदवार गेट की परीक्षा में शामिल हुए थे. कैटिगरी और टेस्ट पेपर के लिए कटऑफ 2024 के अनुसार अपने संबंधित श्रेणियों (जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) में सभी गेट टेस्ट पेपर्स में पास होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,29,268 थी.
2024 में GATE में इनरोलमेंट में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि 2023 में GATE के लिए कुल 29 पेपरों के लिए लगभग 6.70 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 5.17 लाख उम्मीदवार देश भर के 500 से अधिक केंद्रों पर गेट की परीक्षा में शामिल हुए जिसमें कुल उपस्थिति लगभग 77 प्रतिशत रही थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CTET Exam Date 2025
GATE 2025: IIT रुड़की आज जारी करेगा गेट का रिजल्ट, जानें पिछले साल कैसे रहे थे नतीजे