GATE 2025: IIT रुड़की ने GATE 2025 की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग में शामिल होना चाहते हैं, वे IIT GATE की ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले 2 जनवरी को जारी होने वाला था, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- GATE 2025 का एडमिट कार्ड जारी होने में देरी, IIT Roorkee ने बताई तारीख
GATE 2025 Admit Card कैसे करें डाउनलोड-
सभी उम्मीदवार जो हॉल टिकट डाउनलोड करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- आईआईटी GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
-होम पेज पर उपलब्ध GATE एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब नए पेज पर अपने लॉगइन डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड को चेक और डाउनलोड करें और इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
यह भी पढ़ें- GATE 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें किस डेट को होगा कौन सा पेपर
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के समय वेरिफिकेशन के लिए A4 आकार के कागज पर डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ लाना होगा. साथ ही मूल और वैध फोटो पहचान दस्तावेज (कोई फोटोकॉपी/स्कैन की गई प्रति/समाप्त दस्तावेज नहीं) भी साथ लाना होगा, जिसका उल्लेख ऑनलाइन आवेदन भरते समय किया गया था.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. टेस्ट पेपर अंग्रेजी में होंगे और परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी. परीक्षा 30 टेस्ट पेपर के लिए आयोजित की जाएगी और एक उम्मीदवार 30 टेस्ट पेपर में से एक या दो में शामिल हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IIT GATE की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
GATE 2025 Admit Card: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें GATE 2025 का एडमिट कार्ड