भारत ने 7 मई 2025 को देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 जगहों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इंडियन आर्म्ड फोर्सेस की यह कार्रवाई जम्मू और कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब थी जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर यूजीसी का एक फर्जी नोटिस शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि युद्ध जैसी स्थिति की वजह से सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. 

यह भी पढ़ें- NTA ने UGC NET June 2025 के लिए बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख, यहां चेक करें Official Notification

UGC ने क्या कहा?

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस पोस्ट को पूरी तरह से मनगढ़ंत बताते हुए इन दावों का खंडन किया है. यूजीसी ने स्टूडेंट्स और इंस्टीट्यूट्स से सिर्फ ऑफिशियल अपडेट पर भरोसा करने का आग्रह किया. यूजीसी ने कहा कि ऐसे किसी भी दावे को सही मानने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से पुष्टि कर लेनी चाहिए. 

 

सिर्फ ऑफिशियल अपडेट्स पर ही करें भरोसा

यूजीसी ने अपने बयान में कहा, 'यूजीसी के नाम से एक मनगढ़ंत पब्लिक नोटिस फैलाया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि युद्ध की स्थिति के कारण सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और स्टूडेंट्स को घर लौटने की सलाह दी गई है. यूजीसी ने पुष्टि की है कि यह नोटिस फर्जी है. यूजीसी की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है. सभी आधिकारिक अपडेट केवल यूजीसी की वेबसाइट और यूजीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर हैं. यूजीसी ने यह भी उल्लेख किया है कि इस तरह की गलत सूचना फैलाना दंडनीय अपराध है.

फर्जी नोटिस की घटना में यूजीसी के समय पर हस्तक्षेप से न सिर्फ स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली बल्कि वह इससे आगे सतर्क भी रहेंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय स्रोतों पर भरोसा करें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Fact Check Did UGC cancel university exams because of Operation Sindoor? Know the truth of viral claims
Short Title
Fact Check: ऑपरेशन सिंदूर की वजह से क्या UGC ने रद्द किए यूनिवर्सिटी के एग्जाम्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UGC
Caption

UGC (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

Fact Check: ऑपरेशन सिंदूर की वजह से क्या UGC ने रद्द किए यूनिवर्सिटी के एग्जाम्स? जानें वायरल दावों का सच

Word Count
411
Author Type
Author