टेक्नोलॉजी और स्पेस रिसर्च में नाम कमा चुके एलन मस्क अब एजुकेशन सेक्टर में भी काम करने के लिए बेताब हैं. वह अमेरिका में एक प्री-स्कूल चला रहे हैं जो बच्चों के सीखने के तरीकों में सुधार करेगा. अपने इस पहल को उन्होंने एड एस्ट्रा नाम दिया है जिसमें टेक्सास के बैस्ट्रोप के बाहर एक प्राइवेट प्री-स्कूल चलाया जा रहा है. एड एस्ट्रा में STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) पर ज़ोर दिया जा रहा है. इसकी वेबसाइट के मुताबिक यह स्कूल बच्चों को असल दुनिया की समस्याओं का पता लगाने और उन्हें दूर करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. एड एस्ट्रा का उद्देश्य न सिर्फ स्टूडेंट्स को एकेडमिक रूप से मजबूत बनाना है बल्कि उन्हें जीवन की चुनौतियों के लिए भी तैयार करना है.
यह भी पढ़ें- एलन मस्क की Tesla में नौकरी पाने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना है जरूरी?
बड़ी महत्वाकांक्षाओं के साथ छोटी शुरुआत
वर्तमान में एड एस्ट्रा 3 से 9 वर्ष की आयु के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है. शुरुआत में इस स्कूल की क्षमता 21 स्टूडेंट्स की है. बाद में इसे बढ़ाकर 3-6 साल की आयु के 18 बच्चों और 6-9 वर्ष की आयु के 30 बच्चों को किया जाएगा. वेबसाइट के मुताबिक शुरुआती साल में ट्यूशन को सब्सिडी देने की योजना भी है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि एड एस्ट्रा का लक्ष्य STEM सीखने पर केंद्रित विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होना है.
यह भी पढ़ें- वो IAS जिन्होंने महाभारत के 'श्रीकृष्ण' से रचाई थी शादी, 12 साल बाद राहें जुदा
हालांकि शिक्षा के क्षेत्र में यह मस्क का पहला प्रयास नहीं है. साल 2014 में उन्होंने अपने बच्चों और स्पेसएक्स कर्मचारियों के बच्चों के लिए इसी नाम से एक स्कूल की स्थापना की थी. टैक्स फाइलिंग के मुताबिक एलन मस्क उनके फाउंडेशन ने कथित तौर इस प्रोजेक्ट के लिए $100 मिलियन का योगदान दिया है. यह पर्याप्त धनराशि मस्क के प्रगतिशील शैक्षिक मॉडल को आकार देने के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS रिया डाबी के पति मनीष कुमार? यहां शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
भविष्य के लिए एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण
एड एस्ट्रा मस्क के नए सिरे से शिक्षाके क्षेत्र में तैयार किए गए दृष्टिकोण को दिखाता है. STEM शिक्षा को नवीन टीचिंग मैथड के साथ जोड़कर स्कूल क्रिटिकल थिंकर्स और प्रॉब्लम सॉल्वर्स की एक पीढ़ी तैयार करना चाहता है.स्कूल की वेबसाइट कहती है कि इसका उद्देश्य मोंटेसरी स्कूल की तरह काम करना है. एड एस्ट्रा अपने पाठ्यक्रम में मॉर्डन साइंटिफिक रिसर्च को शामिल करके खुद को अलग पहचान देता है. हालांकि स्कूल अभी अपने शुरुआती दौर में है, लेकिन यह अमेरिका में प्रगतिशील शिक्षा के लिए एक मॉडल बन सकता है. इसका मौजूदा ढांचा सीखने के भविष्य की एक झलक देता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अमेरिका में प्री-स्कूल खोल रहे एलन मस्क, जानें उनकी Ad Astra में क्या है खास