आज के डिजिटल युग में बिजनेस, प्रोफेशनल्स और उद्यमियों के लिए मजबूत डिजिटल मार्केटिंग कौशल होना आवश्यक है. अगर आप भी चाहते हैं कि आप जो काम कर रहे हैं, उसमें खुद को और बेहतर बना पाएं तो आप गूगल के फ्री सर्टिफिकेट कोर्स का सहारा ले सकते हैं. इन कोर्स की मदद से आप  SEO, Google Ads, Analytics और कंटेंट क्रिएशन में मास्टर बन सकते हैं. नीचे हम आपको इन कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं-

यह भी पढ़ें- कभी SP ऑफिस के बाहर बेचते थे सब्जी, फिर UPSC पास कर बने IPS, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

फंडामेंटल्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग
यह कोर्स SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग और Google Ads सहित जरूरी डिजिटल मार्केटिंग कॉन्सेप्ट को कवर करता है. अगर आप डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में नए हैं तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है. असल दुनिया की केस स्टडी और प्रैक्टिकल उदाहरण की मदद से अपने व्यवसाय को ऑनलाइन बढ़ाने के लिए विभिन्न उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में सीखेंगे. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको गूगल की तरफ से सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
अवधि: 40 घंटे

यह भी पढ़ें- UPSC में लगातार कम हो रही वैकेंसी, इस बार सिर्फ 979 पदों के लिए मांगे गए आवेदन

Google Ads सर्च सर्टिफिकेशन (Google Skillshop)
यह कोर्स Google Ads का इस्तेमाल करके सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM) पर केंद्रित है. इसमें आप सीखेंगे कि सर्च कैंपेन कैसे बनाएं, उसे मैनेज और ऑप्टिमाइज़ कैसे करें. इसमें आप सही कीवर्ड चुनने और अपने प्रदर्शन को ट्रैक करने के बारे में भी जानेंगे. यह कोर्स उन लोगों के लिए एकदम सही है जो पेड सर्च विज्ञापन में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं.
अवधि: 2.6 घंटे

Google Ads डिस्प्ले सर्टिफिकेशन (Google Skillshop):
यह सर्टिफिकेशन आपको सिखाता है कि Google डिस्प्ले नेटवर्क पर डिस्प्ले एड कैसे चलाएं. आप सीखेंगे कि आकर्षक विज्ञापन कैसे बनाएं, सही दर्शकों को टार्गेट कैसे करें और विजिटर्स को फिर से इंगेज करने के लिए रीमार्केटिंग स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल कैसे करें. यह ब्रांड जागरूकता बढ़ाने के लिए बहुत बढ़िया है.
अवधि: 2.6 घंटे

यह भी पढ़ें- अनाथालय में रहे, अखबार बेचा... जानें बिना UPSC क्रैक किए कैसे IAS अधिकारी बना यह शख्स

गूगल एनालिटिक्स फॉर बिगनर्स (गूगल एनालिटिक्स अकादमी):
अगर आप बिलकुल नए हैं और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में कुछ नहीं जानते तो यह कोर्स आपके लिए आदर्श है. इस कोर्स में आप अकाउंट सेटअप करना,  जरूरी मीट्रिक की निगरानी करना और वेबसाइट के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए बुनियादी रिपोर्ट तैयार करना सिखाता है. डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह एक जरूरी कौशल है.

एडवांस्ड गूगल एनालिटिक्स (गूगल एनालिटिक्स अकादमी):
जो लोग पहले से ही Google Analytics से परिचित हैं, उनके लिए यह कोर्स सेगमेंटेशन, फ़नल एनालिसिस और कस्टम रिपोर्टिंग जैसी उन्नत तकनीकों के बारे में बताता है. यह मार्केटर्स को डेटा-संचालित निर्णय लेने और वेबसाइट के प्रदर्शन को अनुकूलित करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें- इवांका से लेकर बैरन ट्रंप तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं Donald Trump के बच्चे

ये पाठ्यक्रम डिजिटल मार्केटिंग में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए एक काफी बढ़िया है. इन कोर्स के माध्यम से आप डिजिटल मार्केटिंग और Google Ads की मूल बातें समझने से लेकर वेब एनालिटिक्स में महारत हासिल कर सकते हैं. Google के ये निःशुल्क कोर्स और सर्टिफिकेट आपको एक ठोस आधार बनाने और डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में करियर में अवसर खोलने में मदद करेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Do these free digital marketing courses of Google in a few hours your career will be enhanced and your salary will increase
Short Title
चंद घंटों में करें गूगल के ये फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, संवर जाएगा करियर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Salary
Caption

Google 

Date updated
Date published
Home Title

चंद घंटों में करें गूगल के ये Free डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, करियर में लग जाएगा चार-चांद, बढ़ेगी सैलरी

Word Count
587
Author Type
Author
SNIPS Summary
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो गूगल के फ्री कोर्स आपके करियर में चार चांद लगा सकते हैं. आगे इन कोर्स के बारे में विस्तार से जानें...
SNIPS title
चंद घंटों में करें गूगल के फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, संवर जाएगा करियर