अगर आप दिल्ली मेट्रो में काम करने के इच्छुक हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन DMRC ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों में सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और सेक्शन इंजीनियर जैसे पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DMRC की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए 8 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 5 बार UPSC में फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, B.Com की पढ़ाई कर कैसे IAS बनीं प्रियंका गोयल?
पात्रता मानदंड-
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नीचे दिए गए किसी एक विषय में तीन साल का रेगुलर डिप्लोमा या डिग्री होना जरूरी है-
-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- आईटी या कंप्यूटर साइंस
- इंस्ट्रूमेंटल एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष सीजीपीए होना चाहिए. इसके अलावा उनकी उम्र 55 से 62 साल के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- विदेश में पाना चाहते हैं जॉब तो करें ये इंजीनियरिंग कोर्स, संवर जाएगी जिंदगी
कैसे होगा सिलेक्शन
चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस टेस्ट शामिल होगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार नौकरी के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं. उम्मीदवारों को आवेदन ईमेल के माध्यम से career@dmrc.org पर या डाक के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा. भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों से संपर्क किया जाएगा.
Executive Director (HR),
Delhi Metro Rail Corporation Limited,
Metro Bhawan, Fire Brigade Lane,
Barakhamba Road, New Delhi - 110001.
सैलरी-
चयनित उम्मीदवारों को भूमिका के आधार पर 50,000 रुपये से लेकर 72,600 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा. इसके अलावा उन्हें मेडिकल कवरेज, ट्रैवल अलाउंस और दूसरे भत्ते भी दिए जाएंगे. भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार नियमित रूप से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की आधिकारिक वेबसाइट पर को विजिट करते रहें.
अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Metro में बिना लिखित परीक्षा दिए पाएं नौकरी, ₹72000 तक होगी सैलरी