DDU Result 2025: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) ने विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स के नतीजों का ऐलान कर दिया है. यूनिवर्सिटी ने बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और कई दूसरे कोर्स के लिए सेमेस्टर और वार्षिक दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए. जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करके ऑफिशियल वेबसाइट ddugu.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
विश्वविद्यालय ने विभिन्न यूजी और पीजी सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं जिसे स्टूडेंट्स आसानी से देख सकते हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन और डॉक्यूमेंटेशन सहित भविष्य की जरूरतों के लिए अपने रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास जरूर सुरक्षित रख लें.
यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की एडमिशन बुलेटिन, जानें प्रवेश प्रक्रिया समेत सारी जानकारियां
DDU Result 2024 कैसे करें डाउनलोड
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से डीडीयू रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए आसाने से स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
- ऑफिशियल वेबसाइट ddugu.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर 'Students Corner' सेक्शन पर क्लिक करें.
- ड्रॉपडाउन मेनू से 'Result' चुनें. उपलब्ध सूची में से अपना पाठ्यक्रम चुनें.
- आवश्यक फ़ील्ड में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. अपना स्कोर देखने के लिए 'Search Result' पर क्लिक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.
साल 1957 में स्थापित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख संस्थान है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त यह विश्वविद्यालय स्नातक, स्नातकोत्तर, एम.फिल. और डॉक्टरेट स्तरों पर कई कोर्स की पढ़ाई करवाता है. विश्वविद्यालय में कला, विज्ञान, वाणिज्य, विधि, प्रबंधन, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और कृषि सहित अनेक संकाय शामिल हैं जो व्यापक शैक्षिक अवसर प्रदान करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

DDU Result 2024
DDU Result 2025: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के नतीजे जारी, ddugu.ac.in पर ऐसे करें चेक