CUSAT CAT 2025: कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेस के लिए CUSAT कॉमन एडमिशन टेस्ट (CUSAT CAT) 2025 का रजिस्ट्रेशन आज खत्म होने वाला है. जो उम्मीदवार अभी तक CUSAT CAT के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे ऑफिशियल CUSAT वेबसाइट admissions.cusat.ac.in पर जाकर फटाफट आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ब्लाइंड IIM स्टूडेंट को नहीं मिल रही जॉब, बयां किया दर्द- 'मुझे सहानुभूति-खोखले वादों की जरूरत नहीं...'

CUSAT CAT 2025 के लिए योग्यता
बीटेक कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ कक्षा 12 की परीक्षा पास होनी चाहिए. केरल में SEBC (सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55% नंबर जरूरी है जिसमें से मैथ्स में कम से कम 50% अंक होने चाहिए. बाकी उम्मीदवारों को मैथ्स में 60% के साथ-साथ कुल 60% नंबर की योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल है.

यह भी पढ़ें- हिंदी-इंग्लिश नहीं इस लैंग्वेज में इंटरव्यू देकर IAS बने थे अंसार शेख, UPSC में मिली थी इतनी रैंक

CUSAT CAT 2025 रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स-
स्टेप 1: आधिकारिक CUSAT वेबसाइट admissions.cusat.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर मौजूद 'CUSAT CAT 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: 'Submit' पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.

यहां क्लिक कर करें रजिस्ट्रेशन

एप्लीकेशन फीस
CUSAT CAT 2025 के लिए आवेदन शुल्क अधिकतम दो टेस्ट कोड में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये ह.। केरल एससी (केएससी) और केरल एसटी (केएसटी) कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम दो टेस्ट कोड के लिए शुल्क 700 रुपये है. अगर उम्मीदवार अतिरिक्त टेस्ट कोड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो प्रत्येक अतिरिक्त कोड के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 500 रुपये और केएससी/केएसटी उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे. 

यह भी पढ़ें- किस स्कूल में पढ़ती है MS धोनी की बेटी जीवा धोनी? जानें हर महीने कितनी लगती है फीस

एक से अधिक एमटेक और एमबीए कोर्स के लिए आवेदन करने वालों के लिए कोई अतिरिक्त परीक्षा शुल्क नहीं है क्योंकि इन कार्यक्रमों के लिए CAT की जरूरत नहीं होती. CUET (केवल PG कार्यक्रमों के लिए) के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए  CAT रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. फीस का भुगतान लगभग सभी बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक CUSAT वेबसाइट को विजिट करने की सलाह दी जाती है.

CUSAT CAT 2025 परीक्षा की तारीखें
CUSAT CAT 2025 का आयोजन 10 से 12 मई तक किया जाना है. 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए यह परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
CUSAT CAT 2025 registration ends today at admissions cusat ac in know steps to apply application fees eligibility here
Short Title
CUSAT CAT 2025 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, admissions.cusat.ac.in पर यूं करें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CUSAT CAT 2025
Caption

CUSAT CAT 2025

Date updated
Date published
Home Title

CUSAT CAT 2025 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, admissions.cusat.ac.in पर यूं करें अप्लाई

Word Count
512
Author Type
Author