CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 फॉर्म में सुधार करने के लिए आवेदन विंडो खोल दी है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 26-28 मार्च 2025 तक खुली रहेगी. एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव आखिरी तारीख तक रात 11:50 बजे तक किए जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, इस डेट तक करें अप्लाई

एनटीए ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे अपने एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल्स को सावधानीपूर्वक वेरिफाई करें और अगर जरूरी हो तो सुधार करें क्योंकि इसे बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा. अगर फॉर्म में किसी भी बदलाव के कारण आवेदन शुल्क बढ़ता है तो उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा. अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए बिना करेक्शन की रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें- NTA ने जारी किया परीक्षाओं का शेड्यूल, जानें कब होंगे JEE, NEET और CUET के एग्जाम

CUET UG 2025 किन डिटेल्स के बदलाव की इजाजत नहीं-

उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में निम्नलिखित बदलावों की इजाजत नहीं होगी-
- मोबाइल नंबर
- मेल एड्रेस
- पता
- इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर

CUET UG 2025 किन डिटेल्स में बदलाव की इजाजत

उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में निम्नलिखित बदलावों की इजाजत होगी-
- उम्मीदवार का नाम
- पिता का नाम
- मां का नाम
- कक्षा 10 या समकक्ष डिटेल्स
- कक्षा 12 या समकक्ष डिटेल्स
- जन्म तिथि
- लिंग
- वर्ग
- उप-श्रेणी/दिव्यांग/दिव्यांगजन
- फोटो
- हस्ताक्षर
उम्मीदवारों को उनके स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर परीक्षा शहर बदलने की अनुमति होगी.

यह भी पढ़ें- CUET UG Exam: जानें कब होंगे एग्जाम, आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए cuet.samarth.ac.in पर करें क्लिक

CUET UG परीक्षा संभावित रूप से 8 मई 2025 से 1 जून 2025 तक निर्धारित है. परीक्षा शहर और एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. CUET (UG) का आयोजन भारत भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, भाग लेने वाले राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को आवेदन करने का मौका देता है. CUET UG की परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी.

CUET UG 2025 जरूरी दिशानिर्देश-

- परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. 
- उम्मीदवारों की नंबर और उनके सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के आधार पर परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की जा सकती है.
- प्रत्येक पेपर की अवधि 60 मिनट की होगी।
- उम्मीदवारों के चुने गए पाठ्यक्रम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. तिथि या शिफ्ट में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.
- उम्मीदवारों को अपने संबंधित एडमिट कार्ड में बताए गए समय के अनुसार स्लॉट के लिए रिपोर्ट करना होगा. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
CUET UG 2025 Correction Window opens at cuet nta nic in Check which details can be changed in application form
Short Title
CUET UG 2025: NTA ने सीयूईटी यूजी के लिए खोली करेक्शन विंडो, जानें क्या-क्या कर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CUET UG 2025
Caption

CUET UG 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

CUET UG 2025: NTA ने सीयूईटी यूजी के लिए खोली करेक्शन विंडो, जानें क्या-क्या कर सकते हैं बदलाव

Word Count
513
Author Type
Author