डीएनए हिंदी: ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (CUET UG 2023 Registration) आज 9 फरवरी यानी बृहस्पतिवार रात से शुरू होने जा रही है. इसके जरिए उन केंद्रीय व अन्य यूनिवर्सिटी के बीए, बीएससी या बीकॉम समेत तमाम अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स में एडमिशन मिलेगा, जिन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को मंजूरी दे रखी है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट में बताया कि सीयूईटी (यूजी)- 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (CUET UG 2023 Application) आज रात से भरे जाएंगे, जबकि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 मार्च, 2023 रहेगी. इसके लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर लॉगिन करने के बाद अपना आवेदन फार्म भरना होगा. उन्होंने सीयूईटी परीक्षा के पूरे कार्यक्रम (CUET UG 2023 Exam Schedule) की भी जानकारी दी है.
कैसे करें CUET UG 2023 के लिए आवेदन
- सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) या CUET की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in खोल लें.
- इसके बाद cuet.samarth.ac.in/index.php/site/login पर न्यू रजिस्ट्रेशन लॉगिन आईडी बनाएं.
- इसके बाद वेबसाइट पर लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म में सारी जानकारी भर दें,
- एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद अपना फोटो, हस्ताक्षर और क्लास-12 की मार्कशीट अपलोड करें.
- इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म में भरी गई सारी जानकारी को दोबारा ध्यान से देखकर रिव्यू कर लें.
- एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद एग्जाम फीस जमा करानी होगी, जो ऑनलाइन लिंक पर जमा करा दें.
- फीस जमा होने के बाद CUET कंफर्मेशन पेज सामने आएगा, जिसमें पूरा एप्लिकेशन फॉर्म होगा.
- CUET कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लें और फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दें.
Announcement on CUET-UG: Online Submission of Application Form for Common University Entrance Test [CUET (UG) - 2023] for Admission to Undergraduate Programmes will start tonight. Last date for submission of applications is 12 March 2023.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) February 9, 2023
यह रहेगा CUET 2023 का शेड्यूल
यूजीसी पहले ही इस बार सीयूईटी (यूजी) परीक्षा का आयोजन 21 से से 31 मई के बीच कराने की घोषणा कर चुका था. अब एम. जगदीश कुमार ने इस पर मुहर लगा दी है. उन्होंने ट्वीट में परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी बताया है. यह शेड्यूल निम्न है-
- 9 फरवरी की रात से CUET UG 2023 Registration शुरू हो जाएंगे.
- 12 मार्च की रात तक CUET UG 2023 Application Form भर सकते हैं.
- 30 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करने वाले शहरों का ऐलान किया जाएगा.
- मई के दूसरे सप्ताह में NTA की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
- 21 मई से CUET UG 2023 Exam का आयोजन तय परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
- रोजाना 3 पाली में एग्जाम होगा, दिनों की संख्या कैंडिडेट्स की संख्या पर निर्भर होगी.
Section 1A - has 13 Indian Languages; Section 1B has 20 other Languages; Section 2 has 27 domain subjects; Section 3 - General Test. A candidate can choose maximum of 10 subjects from all three Sections.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) February 9, 2023
एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए इनकी होगी जरूरत
- कैंडिडेंट के पास वैध मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी होनी चाहिए.
- कोई भी सरकारी फोटो आइडेंटिटी प्रूफ होना चाहिए.
- जाति प्रमाणपत्र की सत्यापित कॉपी उपलब्ध होनी चाहिए.
- कैंडिडेट का स्कैन किया फोटो (20 से 50kb और 200X230 पिक्सल्स)
- कैंडिडेट के स्कैन किए हस्ताक्षर (10 से 50kb और 140X60 पिक्सल्स)
- 10वीं और 12वीं कक्षा की स्कैन की गई मार्कशीट्स
13 भाषाओं में ली जाएगी परीक्षा
UGC के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार के मुताबिक, इस बार भी CUET UG परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगा. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट में एग्जाम पैटर्न भी समझाया. उन्होंने लिखा, एग्जाम के सेक्शन 1-A में 13 भारतीय भाषाएं होंगी, जबकि सेक्शन 1-B में 20 अन्य भाषाएं होंगी. सेक्शन-2 में 27 डोमेन सब्जेक्ट होंगे, जबकि सेक्शन-3 जनरल टेस्ट से संबंधित होगा. कोई भी उम्मीदवार तीनों सेक्शन से अधिकतम 10 सब्जेक्ट चुनकर एग्जाम दे सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CUET UG 2023 की तारीख घोषित, जानिए कब और कैसे भरे जाएंगे फार्म और क्या है एग्जाम शेड्यूल