डीएनए हिंदी: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NTA) ने सीयूईटी पीजी (CUET PG) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) के चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने ट्वीट कर रिजल्ट की जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि आधिकारिक वेबसाइट पर आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं.
यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीप कुमार ने ट्वीट कर बताया कि CUET-PG रिजल्ट cuet.nta.nic.in पर अब उपलब्ध हो गए हैं. परीक्षार्थियों के रिजल्ट उन विश्वविद्यालयों के साथ भी शेयर कर दिए गए हैं, जहां पर उन्होंने आवेदन किया था. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालयों और संस्थानों के संपर्क में रहें.
CUET-PG: NTA is aiming to announce CUET-PG results either tonight or tomorrow morning. Please visit the NTA website for updates. pic.twitter.com/M1c8OpOtsy
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) July 20, 2023
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले CUET PG आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in 2023 पर जाएं. होमपेज पर CUET PG 2023 परिणाम डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. अब, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें. दर्ज किए गए लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें. CUET PG स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें.
आपको बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 का आयोजन पांच जून 2023 से 17 जून 2023 और 22 जून 2023 से 30 जून 2023 तक हुआ था. इस साल 8.7 लाख से अधिक उम्मीदवार सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल हुए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CUET PG 2023 के रिजल्ट जारी, इस Direct Link पर जाकर करें चेक