CTET Result 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE ने 14 और 15 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET दिसंबर 2024) आयोजित की थी और 5 दिसंबर को इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी की. अब बोर्ड सीटेट परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही ctet.nic.in पर घोषित करने वाला है. प्रोविजनल आंसर की जारी करने के बाद आयोग ने प्रति प्रश्न ₹1,000 के भुगतान पर उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित कीं.
यह भी पढ़ें- CTET दिसंबर परीक्षा की आंसर की जारी, ctet.nic.in से यूं करें डाउनलोड
सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, "उम्मीदवारों के लिए 01/01/2025 से 05/01/2025 (रात 11:59 बजे तक) वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आंसर की को चुनौती देने का प्रावधान है. प्रति प्रश्न 1000 रुपये का शुल्क क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करना आवश्यक है. भगतान के बाद उम्मीदवारों को आपत्ति शुल्क वापस नहीं किया जाएगा."
सीबीएसई के सब्जेक्ट एक्सपर्ट चुनौतियों की समीक्षा करेंगे. अगर किसी आपत्ति को सही पाया जाता है तो नीतिगत फैसला किया जाएगा और आपत्ति शुल्क को वापस कर दिया जाएगा. सीबीएसई ने कहा कि सभी चुनौतियों पर बोर्ड का फैसला अंतिम होगा और इस संबंध में आगे कोई विचार नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- CTET Exam 2024: दिसंबर में होने वाली सीटेट एग्जाम रद्द, CBSE ने जारी किया नोटिस, जानें कब होगी परीक्षा
सीबीएसई ने कहा, "रिफंड (यदि कोई हो) संबंधित क्रेडिट/डेबिट कार्ड खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा इसलिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान करने की सलाह दी जाती है." सीटीईटी का रिजल्ट फाइनल आंसर की का इस्तेमाल करके ही तैयार किया जाएगा.
CTET Result 2024 जारी होने के बाद कैसे चेक करें-
- सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए CTET दिसंबर 2024 परीक्षा रिजल्ट लिंक को खोलें.
- पूछे गए लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CTET Result 2024 जारी होने के बाद कैसे चेक करें स्कोर? जानें