CTET Admit Card 2024: CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. CTET 2024 एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.
एडमिट कार्ड में होंगी ये डिटेल्स
एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर, तारीख, समय और परीक्षा के दिन के लिए आवश्यक निर्देश जैसे अहम विवरण शामिल होंगे. CTET दिसंबर 2024 की परीक्षा 14 दिसंबर को होने वाली है. उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर कुछ शहरों में यह परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित करवाई जाएगी. यह परीक्षा 2 शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
किन लोगों को पास करना होगा CTET
CTET की परीक्षा में 2 पेपर होंगे. पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए होगी जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं और पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होगी जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. CTET की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और देश भर के केंद्र से जुड़े सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए सीटेट की परीक्षा पास करने की जरूरत है.
CTET Admit Card 2024 कैसे करें डाउनलोड-
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं : ctet.nic.in पर जाएं.
- Admit Card के सेक्शन में जाएं और CTET Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- जरूरी जानकारियां जैसे अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरकर जन्मतिथि दर्ज करें.
- Submit बटन पर क्लिक करते ही आपको आपका एडमिट कार्ड दिखाई देने लगेगा. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा हॉल में ले जाने के लिए इसका प्रिंट आउट भी जरूर ले लें.
उम्मीद CTET Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
- Log in to post comments
CTET Admit Card 2024 जारी, ctet.nic.in के इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड