CSBC Bihar Police Constable 2025: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर सीधे आवेदन लिंक पर जा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन विंडो 18 अप्रैल 2025 तक खुली रहेगी. इस भर्ती अभियान का मकसद कुल 19,838 खाली पदों को भरना है.

बिहार पुलिस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12 या इंटरमीडिएट परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा 18 अप्रैल 2025 तक पास की हुई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- मिलिए Ronit Jha से, जो BPSC पास कर बने Bihar Police के पहले Transman दारोगा

CSBC Bihar Police Constable 2025 के लिए कैसे करें आवेदन-

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'CSBC Bihar Police Constable 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा. रजिस्ट्रेशन लिंक ढूंढ़ें और उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेप 5: पात्रता की जांच करें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: आवेदन जमा करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.
स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें.

यह भी पढ़ें- बिहार में बहार है! चोरी की चार्जशीट दायर करने पहुंचे दरोगा जी की कोर्ट कैंपस से ही गायब हो गई बाइक

एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों, सभी कैटिगरी की महिला आवेदकों और बिहार के निवासी ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये है. दूसरे सभी उम्मीदवारों को 675 रुपये देने होंगे. इसके अलावा बैंक शुल्क भी ऑनलाइन भुगतान के समय अपने आप काट लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- बिहार में फिर पिटे BPSC कैंडिडेंट, Patna पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर बरसाई लाठियां

चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में दो चरण होते हैं. पहला चरण 100 अंकों की लिखित परीक्षा है जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें दो घंटे में पूरा करना होता है. प्रत्येक सवाल एक नंबर का होता है. दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को  शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा जो खाली पदों की संख्या से लगभग पांच गुना ज्यादा होगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीईटी से जुड़ी विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
CSBC Bihar Police Constable 2025 Bumper recruitment of constables in Bihar Police know how the selection will be done at csbc bihar gov in
Short Title
CSBC Bihar Police Constable 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्तियां, जा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CSBC Bihar Police Constable 2025
Caption

CSBC Bihar Police Constable 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

CSBC Bihar Police Constable 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्तियां, जानें कैसे होगा सिलेक्शन

Word Count
395
Author Type
Author