यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करना भारत में सबसे कठिन उपलब्धियों में से एक माना जाता है. लेकिन कुछ असाधारण प्रतिभा के धनी व्यक्ति अपने पहले ही प्रयास में इसमें सफल भी हो जाते हैं. ऐसी ही एक शख्सियत सृष्टि डबास भी हैं जिन्होंने 2023 यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में 6वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल करके सुर्खियाँ बटोरीं. कुल 1048 अंकों के साथ सृष्टि ने लिखित परीक्षा में 862 अंक और इंटरव्यू में 186 अंक अर्जित किए.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की वाइफ गौरी का IAS टीना डाबी से क्या है कनेक्शन? जानकर हैरान रह जाएंगे
RBI में जॉब के साथ की तैयारी
सृष्टि की सफलता की खास बात यह है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यह उपलब्धि हासिल की जो यूपीएससी उम्मीदवारों की प्रतिस्पर्धी दुनिया में काफी कठिन है. यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के दौरान वह मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में ग्रेड II HR कर्मचारी के रूप में फुल टाइम जॉब भी कर रही थीं. सृष्टि दिन में काम करती थीं और रात में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करती थीं. RBI में अपनी नौकरी के अलावा वह पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में भी काम कर चुकी थीं.
यह भी पढ़ें- 9 घंटे की नौकरी के साथ UPSC में लहराया परचम, बिहार के किसान की बेटी ने रची सफलता की कहानी
जॉब के साथ तैयारी नहीं थी आसान
यूपीएससी की तैयारी के साथ एक चुनौतीपूर्ण नौकरी का तालमेल बिठाना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन सृष्टि ने अपने समय का अधिकतम उपयोग करके इसे करने में कामयाबी हासिल की. उन्होंने RBI की लाइब्रेरी का इस्तेमाल किया और अपने लंच ब्रेक के दौरान पढ़ाई की जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि उनका ध्यान IAS अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य पर बना रहे. उन्होंने अक्सर अपने इंटरव्यू में बताया है कि उनका यह सफर कितना चुनौतीपूर्ण था लेकिन उनकी लगन और अनुशासित दिनचर्या ने उन्हें ट्रैक पर बने रहने में मदद की.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिनके बिग बी भी हैं फैन? IIT से पढ़ाई के बाद क्रैक की थी UPSC
उम्मीदवारों के लिए खास सलाह
भावी उम्मीदवारों को सृष्टि ने अपने स्टडी मैटेरियल में विविधता लाने की सलाह दी है. उन्होंने यूपीएससी के इंटरव्यू से पहले के महीनों में कई किताबें पढ़ने और नियमित रूप से 4 न्यूजपेपर पढ़ने की उम्मीदवारों को सलाह दी जिससे वे करेंट अफेयर्स से अपडेट रह सकें. अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के अलावा सृष्टि एक निपुण कथक डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. सृष्टि डबास की सफलता की कहानी कड़ी मेहनत, समर्पण और सफलता का एक आदर्श उदाहरण हैं जो प्रतिष्ठित भारतीय सिविल सेवा में शामिल होने का लक्ष्य रखने वाले कई उम्मीदवारों को प्रेरित करती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IAS Srishti Dabas
RBI में जॉब के साथ बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, जानें IAS सृष्टि डबास के हौसले को कैसे मिली उड़ान