कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है. इसके लिए आवेदन विंडो 29 अक्टूबर 2024 को खुलेगी. योग्य उम्मीदवार 28 नवंबर 2024 तक ऑफिशियल CIL वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न इंजीनियरिंग फील्ड्स में 640 वैकेंसी को भरना है.
वैकेंसी के डिटेल्स
योग्यता
मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा:
-बीटेक/बीई का कोर्स पूरा कर लिया हो या अंतिम वर्ष में हो.
-वैध GATE 2025 स्कोर होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
चयन प्रक्रिया योग्यता आधारित होगी जिसमें उम्मीदवारों के GATE स्कोर को ध्यान में रखा जाएगा. इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार या लिखित मूल्यांकन के लिए आगे बढ़ेंगे.
चयन प्रक्रिया
विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए चयन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के अंकों के आधार पर किया जाएगा. कोल इंडिया लिमिटेड GATE स्कोर के आधार पर कोर्स और कैटिगरी के अनुसार एक मेरिट सूची बनाएगाय शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार फिर मेडिकल जांच के लिए आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी
वेतन और भत्ते
चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए E-2 ग्रेड में एक साल के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा जिसमें मासिक वेतन 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक होगा. प्रोबेशन पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स का वेतन E-3 ग्रेड में हो जाएगा जिसमें उन्हें 1,80,000 रुपये तक के वेतन के साथ महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं, परफॉर्मेंस रिलेटेड पे और ग्रेच्युटी जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Coal India में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, हर महीने ₹1,80,000 तक मिलेगी सैलरी