CLAT UG 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने CLAT-UG 2025 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा काउंसलिंग शेड्यूल के साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. PG के नतीजे अभी घोषित होने बाकी हैं.
NLUs की ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले और निर्देश के अनुसार और कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) की गवर्निंग बॉडी की स्वीकृति के साथ CLAT 2025 (UG) के परिणाम और काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किए जाते हैं. CLAT 2025 (PG) के परिणाम दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष वर्तमान में लंबित मामलों के समाधान के बाद घोषित किए जाएंगे.'
CLAT Result 2025: कैसे चेक करें?
स्टेप 1- CLAT परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2 – 'CLAT 2025 Result' का उल्लेख करने वाले लिंक को ढूंढें.
स्टेप 3 – अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4 – आपका CLAT 2025 का रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5 – CLAT Result 2025 को चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
CLAT Result 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया के दौरान कम से कम 15 प्राथमिकताएं देनी होंगी. CLAT 2025 काउंसलिंग पांच राउंड में होगी. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 17 मई से शुरू हो गया है और 21 मई तक जारी रहेगा. जनरल कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग शुल्क 30,000 रुपये है. एसटी/एससी/ओबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए यह 20,000 रुपये है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CLAT 2025
CLAT UG 2025: क्लैट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी, यहां चेक करें काउंसलिंग का शेड्यूल