छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, सीजी व्यापमं ने छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजिबिलटी टेस्ट CG SET 2024 के लिए आवेदन मांगे हैं. राज्य के अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए इसमें मिले नंबरों के आधार पर भर्तियां की जाएंगी. छत्तीसगढ़  SET के लिए कैंडिडेट्स 13 मई से 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें- बिहार के पंचायती राज विभाग में बंपर नौकरियां, इस डेट तक करें आवेदन


शैक्षणिक योग्यता-
CG SET 2024 के लिए उम्मीदवार को कम से कम 55 फीसदी नंबरों के साथ पोस्टग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं एससी, एसटी और गैर क्रीमीलेयर पिछड़ा वर्ग के पोस्ट ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक होने चाहिए. इस साल पोस्ट-ग्रेजुएशन के सेकेंड ईयर की परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. 

एप्लीकेशन फीस
छत्तीसगढ़ के स्थानीय कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. वहीं, छत्तीसगढ़ से बाहर रहने वाले कैंडिडेट्स अगर आवेदन करना चाहते हैं तो 700 रुपये शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- माफिया डॉन अतीक अहमद के दोनों बेटे CISCE बोर्ड की परीक्षा में पास, जानें कितने परसेंट नंबर मिले


चयन प्रक्रिया
सफल उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इसमें दो प्रश्न पत्र होंगे, जो कैंडिडेट्स दोनों प्रश्नपत्र क्लियर कर पाएंगे, वही छत्तीसगढ़ स्टेट एजिलिबिलटी टेस्ट के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए सिलेक्ट किए जाएंगे.

पहला पेपर 50 प्रश्नों का होगा, जो सामान्य स्तर का होगा. इसमें कैंडिडेट्स का पठन-पाठन, अनुसंधान की प्रवृ्त्ति और तार्किक क्षमता का आंकलन किया जाएगा. दूसरे पेपर में चयन किए गए विषय के संपूर्ण पाठ्यक्रम में से सवाल पूछा जाएगा. इसमें कुल 100 बहुविकल्प वाले सवाल पूछे जाएंगे.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
CG SET 2024 apply online for State eligibilty test at vyapam cgstate gov in
Short Title
CG SET 2024: छत्तीसगढ़ SET के लिए कब से शुरू होगा आवेदन?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CG SET 2024
Caption

CG SET 2024

Date updated
Date published
Home Title

CG SET 2024: छत्तीसगढ़ SET के लिए कब से शुरू होगा आवेदन?

Word Count
339
Author Type
Author