अगर आप आईआईटी-एनआईटी या देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल GATE 2024 और JAM 2024 को क्वालिफाई कर चुके कैंडिडेट्स अब MTech, MArch, MPlan 2024 (CCMT 2024) और MSc, MSc टेक 2024 (CCMN 2024) के काउंसिलिंग के लिए क्रमश: रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 7 जून शाम 5.30 बजे है.
यह भी पढ़ें- Delhi University से Ph.D करना चाहते हैं? जानें कैसे होगा एडमिशन
यह काउंसिलिंग सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, सूरत कराएगा, जिसके बाद आप NIT, IIEST शिबपुर, IIT, CFTI और दूसरे संबंधित इंस्टीट्यूट्स के पीजी प्रोग्राम्स में एडमिशन पा सकेंगे.
CCMT 2024 के माध्यम से GATE 2024 क्वालिफाई कर चुके कैंडिडेट्स 61 इंस्टीट्यूट जिसमें एनआईटी, आईआईटी और CFTI शामिल है, में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नॉलजी, आर्किटेक्चर और प्लानिंग प्रोग्राम्स में एडमिशन ले पाएंगे. काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की ऑफिशियल वेबसाइट ccmt.admissions.nic.in है.
यह भी पढ़ें- IIT दिल्ली ने किया स्कॉलरशिप का ऐलान, जानें पात्रता से जुड़े डिटेल्स
CCMN 2024 के माध्यम से JAM क्वॉलिफाइड स्टूडेंट्स 29 संबंधित इंस्टीट्यूट्स जिसमें NITs, IIITs और CFTI शामिल है, के एमएससी और एमएससी(टेक) प्रोग्राम्स में एडमिशन ले पाएंगे. इन कोर्स के लिए एडमिशन कराने की ऑफिशियल वेबसाइट ccmn.admissions.nic.in है.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
IIT-NIT से मास्टर्स करना चाहते हैं? इस लिंक से करें Registration