केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) छात्रों पर परीक्षा का बोझ कम करने के लिए एक बड़ा सुधार करने जा रही है. सीबीएसई ने 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं साल में 2 बार आयोजित करने का निर्णय लिया है. इससे जुड़े मसौदे को मंगलवार को मंजूरी दे दी गई. इससे छात्रों के प्रदर्शन में सुधार होगा.
अधिकारियों ने बताया कि मसौदा नियमों को सार्वजनिक मंच पर डाला जाएगा और हितधारक 9 मार्च तक अपनी राय दे सकते हैं, जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. ड्राफ्ट के मुताबिक, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक, जबकि दूसरा चरण 5 मई से 20 मई 2026 तक आयोजित किया जाएगा.
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'दोनों परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा. छात्रों को दोनों चरणों के लिए एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा. परीक्षा शुल्क में वृद्धि की जाएगी और आवेदन दाखिल करते समय छात्रों से दोनों परीक्षाओं का शुल्क लिया जाएगा.'
सीबीएसई की ओर से कहा गया कि बोर्ड परीक्षा का पहला और दूसरा चरण सप्लीमेंट्री एग्जाम के रूप में भी काम करेगा और किसी भी परिस्थिति में कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
CBSE के इस मसौदे को लेकर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. जिसमें 10वीं की परीक्षा साल में दो बार कराए जाने के मसौदा पर चर्चा हुई. वहीं इससे पहले 19 फरवरी को हुई बैठक में सीबीएसई एनसीईआरटी, केवी में साल में दो बार परीक्षा कराए जाने पर चर्चा की गई थी. इस मसौदा पर स्कूलों, शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों व आम जनता से प्रतिक्रिया ली जाएगी.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CBSE Board Exam
CBSE अब साल में 2 बार कराएगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, ड्राफ्ट को मिली मंजूरी, जानें नियम कब से होगा लागू