CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स बेसब्री से अपने बोर्ड एग्जाम्स के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. इन्हीं बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट 'हाफवे ग्रुप्ड मेथड' के आधार पर जारी किया जाएगा. सीबीएसई ने अब इसपर स्पष्टीकरण जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट प्रक्रिया में संशोधन की बात पूरी तरह से झूठ है.
पढ़ें पूरी खबर- Operation Sindoor के बाद क्या CBSE बोर्ड के नतीजों में होगी देरी? जानें कब है रिजल्ट जारी होने की संभावना
फर्जी नोटिस में CBSE रिजल्ट को लेकर क्या दावा किया गया?
फर्जी नोटिस में दावा किया गया है कि इस साल सीबीएसई परीक्षा में 46 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं इसलिए बोर्ड ने वेबसाइट पर ट्रैफिक कम करने के लिए नतीजों की घोषणा दो बैचों में करने का फ़ैसला किया है. झूठे दावों के मुताबिक कक्षा 10 के नतीजे 9 मई और 15 मई को दो चरणों में घोषित किए जाएंगे, जबकि कक्षा 12 के नतीजे 14 मई से 16 मई के बीच घोषित किए जाएंगे. नोटिस में यह भी कहा गया है कि परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर उपलब्ध होंगे और इससे जुड़ी जानकारी भी जल्द ही जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं IFS Vikram Misri जिनकी Operation Sindoor के बाद हो रही चर्चा? जम्मू-कश्मीर से है गहरा नाता
CBSE स्टूडेंट्स के लिए खास सलाह
सीबीएसई ने स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को सलाह दी है कि वे सिर्फ ऑफिशयल वेबसाइट (cbse.gov.in) और ऑथेंटिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की गई जानकारी को ही सही मानें. बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया कि रिजल्ट की तारीखों और प्रक्रियाओं के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी इन माध्यमों के जरिए ही शेयर की जाएगी.
#CBSE Fact Check#Fake News Alert pic.twitter.com/UX20JwHN9e
— CBSE HQ (@cbseindia29) May 8, 2025
स्टूडेंट्स को परीक्षा के मौसम में सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन शेयर होने वाले निराधार पोस्ट से धोखा न खाएं. सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट अगले सप्ताह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक सटीक समय और तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन पिछले वर्षों की तरह इस बार भी 2025 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे 13 मई को जारी की जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

CBSE Board Result 2025 (सांकेतिक तस्वीर)
क्या इस बार अलग तरीके से जारी होगा सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट