CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स बेसब्री से अपने बोर्ड एग्जाम्स के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. इन्हीं बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट 'हाफवे ग्रुप्ड मेथड' के आधार पर जारी किया जाएगा. सीबीएसई ने अब इसपर स्पष्टीकरण जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट प्रक्रिया में संशोधन की बात पूरी तरह से झूठ है. 

पढ़ें पूरी खबर- Operation Sindoor के बाद क्या CBSE बोर्ड के नतीजों में होगी देरी? जानें कब है रिजल्ट जारी होने की संभावना

फर्जी नोटिस में CBSE रिजल्ट को लेकर क्या दावा किया गया?

फर्जी नोटिस में दावा किया गया है कि इस साल सीबीएसई परीक्षा में 46 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं इसलिए बोर्ड ने वेबसाइट पर ट्रैफिक कम करने के लिए नतीजों की घोषणा दो बैचों में करने का फ़ैसला किया है. झूठे दावों के मुताबिक कक्षा 10 के नतीजे 9 मई और 15 मई को दो चरणों में घोषित किए जाएंगे, जबकि कक्षा 12 के नतीजे 14 मई से 16 मई के बीच घोषित किए जाएंगे. नोटिस में यह भी कहा गया है कि परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर उपलब्ध होंगे और इससे जुड़ी जानकारी भी जल्द ही जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कौन हैं IFS Vikram Misri जिनकी Operation Sindoor के बाद हो रही चर्चा? जम्मू-कश्मीर से है गहरा नाता

CBSE स्टूडेंट्स के लिए खास सलाह

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को सलाह दी है कि वे सिर्फ ऑफिशयल वेबसाइट (cbse.gov.in) और ऑथेंटिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की गई जानकारी को ही सही मानें. बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया कि रिजल्ट की तारीखों और प्रक्रियाओं के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी इन माध्यमों के जरिए ही शेयर की जाएगी.

स्टूडेंट्स को परीक्षा के मौसम में सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन शेयर होने वाले निराधार पोस्ट से धोखा न खाएं. सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट अगले सप्ताह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक सटीक समय और तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन पिछले वर्षों की तरह इस बार भी 2025 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे 13 मई को जारी की जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
CBSE Result 2025: Will CBSE 10th-12th board results be released differently by halfway grouped method Know the latest update
Short Title
क्या इस बार अलग तरीके से जारी होगा सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट? जानें ले
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CBSE Board Result 2025
Caption

CBSE Board Result 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

क्या इस बार अलग तरीके से जारी होगा सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट

Word Count
440
Author Type
Author