CBSE Result 2025: CBSE की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच हुई थी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं अभी चल रही हैं और 4 अप्रैल को खत्म होंगी. 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 42 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक कुल 24.12 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10 की 84 सब्जेक्ट के लिए हुए परीक्षाओं में शामिल हुए, वहीं 17.88 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने 120 विषयों की कक्षा 12 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
यह भी पढ़ें- बोर्ड एग्जाम के छात्रों को सीबीएसई का Holi Gift, 15 मार्च का एग्जाम छूटा तो बाद में मिलेगा मौका
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करने को लेकर बोर्ड ने अभी तक कोई अपडेट शेयर नहीं किया है. लेकिन पिछले साल से सीबीएसई कक्षा 10 के नतीजे मई में घोषित किए जाते रहे हैं और इस साल भी मई में ही सीबीएसई के नतीजे जारी किए जाने की संभावना है. 10वीं के स्टूडेंट्स सीबीएससी के बोर्ड रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं इसलिए यहां पिछले 5 साल के सीबीएसई के 10वीं-12वीं के नतीजों के ऐलान की तारीख दी गई है.
यह भी पढ़ें- CBSE 2025 Board Exams: क्या एग्जाम में कॉपी भरने से मिलेंगे नंबर? सीबीएसई ने दिया जवाब
CBSE Result 2025: पिछले 5 साल के रुझान
यह ध्यान देने वाली बात सीबीएसई आमतौर पर 10वीं-12वीं के नतीजे एक ही तारीख को जारी करता है. साल 2024 में सीबीएसई ने 13 मई को दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी किए थे. वहीं 2020 और 2022 के बीच कक्षा 10 के नतीजों का ऐलान होने में देरी कोविड महामारी के कारण हुई थी. नीचे देखें किस साल कब हुए था रिजल्ट का ऐलान-
2024- 13 मई
2023- 12 मई
2022- 22 जुलाई
2021- 3 अगस्त
2020- 15 जुलाई
यह भी पढ़ें- CBSE अब साल में 2 बार कराएगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, ड्राफ्ट को मिली मंजूरी, जानें नियम कब से होगा लागू
सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in से अपने स्कोर देख और डाउनलोड कर सकेंगे. सिर्फ वेबसाइट ही नहीं स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए डिजिलॉकर और उमंग ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों ऐप प्लेस्टोर (एंड्रॉइड डिवाइस के लिए) और ऐप स्टोर (आईओएस डिवाइस के लिए) पर उपलब्ध हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

CBSE Result 2025
CBSE Result 2025: सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं खत्म, जानें बोर्ड कब तक जारी करेगा रिजल्ट