CBSE ने 2025 की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों को कड़ी चेतावनी दी है. बोर्ड ने परीक्षा के दौरान चीटिंग को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की बात की है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार धोखाधड़ी या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने सहित अनुचित व्यवहार में लिप्त पाए जाने वाले छात्रों को कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा. चीटिंग करते पकड़ गए स्टूडेंट्स को अगले दो साल के लिए किसी भी CBSE परीक्षा में बैठने से बैन कर दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- CBSE में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें इस सीधी भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन

बोर्ड 15 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले 204 विषयों में लगभग 44 लाख छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है. इसके मद्देनजर CBSE ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अनुचित साधनों (UFM) का दोषी पाए जाने वाले किसी भी छात्र की न केवल वर्तमान परीक्षा रद्द कर दी जाएगी बल्कि अगले साल परीक्षा में बैठने से भी रोक दिया जाएगा. इस कदम का उद्देश्य सभी के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करना है.सीबीएसई ने इन अनुचित साधनों को चार कैटिगरी में बांटा है. 

पहली कैटिगरी
पहली कैटिगरी में पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र रखना, उत्तर पुस्तिका के अलावा किसी अन्य सामग्री पर प्रश्न और उत्तर लिखना, उत्तर पुस्तिका या पूरक उत्तर पुस्तिका के पन्नों को फाड़ना, परीक्षा के दौरान स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से संपर्क करना/संवाद करना या संपर्क करने/संवाद करने का प्रयास करना, नकल सामग्री रखना लेकिन उसका उपयोग नहीं किया जाना शामिल है.

यह भी पढ़ें- 'परीक्षा पे चर्चा' में हिस्सा लेकर PM मोदी से सवाल पूछने का मौका, यूं करें आवेदन

इस श्रेणी के उल्लंघन के लिए दंड के रूप में उस विषय की वर्तमान परीक्षा रद्द कर दी जाएगी. हालांकि अगर उम्मीदवार पात्र है तो उसे उस विषय की कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. जिन स्टूडेंट्स की गलत मंशा के खिलाफ कोई सबूत उपलब्ध नहीं होगा, उन्हें यह सहूलियत दी जाएगी.

दूसरी कैटिगरी
दूसरी कैटिगरी में प्रवेश पत्र पर जाली फोटो चिपकाना/अपलोड करना, उत्तर पुस्तिका पर छपी किसी भी जानकारी को मिटाना, आंसर शीट पर गलत जानकारी देना, नकल सामग्री अपने पास रखना और उसका प्रयोग करना, किसी अन्य छात्र या सहायक अधीक्षक से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संवाद करना, किसी अन्य छात्र को कदाचार में संलग्न होने में सहायता करना, किसी भी प्रकार से अन्य छात्रों की सहायता करना या ऐसा करने का प्रयास करना और किसी अन्य छात्र से सहायता लेना शामिल है. इन मामलों में सभी विषयों की वर्तमान परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और अभ्यर्थी को अगले वर्ष परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- CBSE ने दी बड़ी खुशखबरी! अब स्टूडेंट्स अपनी क्षमता के मुताबिक चुन सकेंगे परीक्षा की कठिनाई

तीसरी कैटिगरी
तीसरी कैटिगरी में परीक्षा हॉल/कक्ष/केन्द्र से उत्तर पुस्तिका को ले जाना, परीक्षा हॉल के बाहर प्रश्न पत्र (आंशिक या पूर्ण रूप से) की तस्करी करना, उत्तर पुस्तिकाओं/अनुपूरक उत्तर पत्रक की तस्करी करना, परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपने पास रखना, उनका प्रयोग करना या प्रयोग करने का प्रयास करना, अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना, ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को धमकाना, परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान या बाद में हिंसा में लिप्त होना, परीक्षा केंद्र या हॉल में बलपूर्वक प्रवेश करना या बाहर निकलना शामिल है. ऐसे उल्लंघनों के लिए दंड स्वरूप वर्तमान और अगले वर्ष की परीक्षाएं रद्द कर दी जाएंगी.

चौथी कैटिगरी
चौथी कैटिगरी में प्रतिरूपण (किसी अन्य को परीक्षा लिखने के लिए भुगतान करना/रखना/करवाना), सोशल मीडिया पर परीक्षा से संबंधित कोई भी सामग्री साझा करना/अपलोड करना, परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करना, परीक्षा में अनधिकृत विशेषाधिकार प्राप्त व्यक्ति और अपने पक्ष में लाभ प्राप्त करने के लिए सीबीएसई को प्रभावित करने के लिए कानूनी रास्ता अपनाना या कोई अन्य तरीका अपनाना (गलत जानकारी प्रदान करके) शामिल है. इन मामलों में सीबीएसई वर्तमान परीक्षा तथा अगले तीन वर्षों की सभी विषयों की परीक्षाएं रद्द कर देगा.

यह भी पढ़ें- सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, यहां देखें एग्जाम का पूरा शेड्यूल

आखिरी कैटिगरी
आखिरी कैटिगरी में उत्तर पुस्तिका में अश्लील/अपमानजनक भाषा का प्रयोग, मूल्यांकनकर्ताओं के लिए उत्तर पुस्तिका में धमकी भरी भाषा का प्रयोग, स्वयं को नुकसान पहुंचाने की भाषा का प्रयोग/धमकी, अनुमत उत्तरों के अलावा अन्य उत्तर लिखने के लिए स्याही या पेंसिल का प्रयोग करना तथा मूल्यांकनकर्ता के लिए किसी अपील/संदेश के साथ या उसके बिना उत्तर पुस्तिका के साथ करेंसी नोट या अन्य ऐसा उपकरण संलग्न करना शामिल है.

बोर्ड ने यह नहीं कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी. उसने कहा कि यूएफएम समिति ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करेगी ताकि वे भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिका में ऐसी भाषा का प्रयोग करने से बचें. करेंसी नोट जब्त कर लिए जाएंगे और बोर्ड के खाते में जमा कर दिए जाएंगे.

यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन- cbse.gov.in/cbsenew/documents/Making_Examination_Class_X%20_XII_23012025.pdf

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
CBSE Exam Ethics notice 2025 board Warns Of Two Year Exam Ban For Violating Rules
Short Title
CBSE बोर्ड एग्जाम में चीटिंग करते पकड़े गए तो खैर नहीं, 2 साल भुगतना होगा अंजाम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CBSE Exam Ethics notice 2025
Caption

CBSE Exam Ethics Notice 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

CBSE बोर्ड एग्जाम में चीटिंग करते पकड़े गए तो खैर नहीं, 2 साल भुगतना होगा अंजाम

Word Count
834
Author Type
Author
SNIPS Summary
CBSE ने 2025 की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले स्टूडेंट्स को सख्त हिदायत दी है. अगर कोई भी स्टूडेंट चीटिंग करते पाया जाता है तो उसे 2 साल तक सजा भुगतनी पड़ सकती है, जानें डिटेल्स
SNIPS title
CBSE एग्जाम में चीटिंग करते पकड़े गए तो खैर नहीं, 2 साल भुगतना होगा अंजाम