डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा, जो दो अप्रैल तक चलेगी. वहीं 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को समाप्त हो जाएगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स काफी बेसब्री से डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे थे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी 2024 को होगी. हालांकि, मुख्य परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी. सभी परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में होगी. 22 फरवरी 2024 को अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 27 फरवरी 2024 को केमेस्ट्री का एग्जाम, चार मार्च 2024 फिजिक्स, 09 फरवरी 2024 को गणित, 12 मार्च 2024 को फिजिकल एजुकेशन, 19 फरवरी 2024 को बायोलॉजी, 2 अप्रैल 2024 को कंप्यूटर साइंस का एग्जाम होगाा.
यह भी पढ़ें: शाह के नेहरू पर दिए बयान पर राहुल गांधी बोले, 'इतिहास पता नहीं है'
जानें 10वीं के एग्जाम की डेटशीट
10वीं बोर्ड एग्जाम में 15 फरवरी को पेंटिंग, राई, गुरुंग, तमांग और शेरपा का एग्जाम होगा. 19 फरवरी 2023 को संस्कृत का पेपर होगा और हिंदी की परीक्षा 21 फरवरी 2024 को होगी. अंग्रेजी की परीक्षा 26 फरवरी 2024 को होगी. साइंस की परीक्षा दो मार्च 2024 और सोशल साइंस की परीक्षा 07 मार्च 2024 को होगी. गणित की परीक्षा 11 मार्च 2024 को होगी. आखिरी दिन कंप्यूटर एप्लिकेशन, आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सब्जेक्ट की परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोहर 1.30 बजे तक होगी.
यहां क्लिक करके देखें 10वीं की पूरी डेटशीट
यहां क्लिक करके देखें 12वीं की पूरी डेटशीट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, जानिए कितनी तारीख से शुरू होंगी परीक्षा