केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार किया है. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
सीबीएसई ने अपने वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब बोर्ड ने परीक्षा का कार्यक्रम 86 दिन पहले जारी किया है. CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि दो विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतराल रखा गया है.
कितने बजे शुरू होगी परीक्षा
उन्होंने कहा कि किसी छात्र द्वारा चुने गए दो विषयों की परीक्षा एक ही तारीख पर न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है. 10वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म हो जाएगी.

15 फरवरी को 12वीं का पहला एग्जाम एंटरप्रेन्योरशिप का होगा, जबकि 17 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम दिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

cbse borad date sheet
सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, यहां देखें एग्जाम का पूरा शेड्यूल